आरिफ अंसारी
वाराणसी, 3 मार्च. सुपरिचित समाज विज्ञानी एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में भूगोल विभाग के प्रो. आनन्द दीपायन के सद्यःप्रकाशित उपन्यास ‘चौराहे से आगे’ पर परिचर्चा का आयोजन गाँधी अध्ययन पीठ, महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ के कान्फेरेंस हाल में किया गया।
अध्यक्षता करते हुए प्रसिद्ध रंगवेत्ता कुंवर जी अग्रवाल ने कहा कि उपन्यास और कहानी वह विधा है जो आसानी से दृश्य पटल पर अंकित हो जाती है, इस दृश्य से ‘चौराहे से आगे’ एक सफल कृति है। उन्होंने कहा कि साहित्य का काम विमर्श की दुनिया को यथार्थ की दुनिया से जोड़ना है। कुंवर जी ने जोर देकर कहा कि प्रकृति में पुनर्जनन एक प्रक्रिया है। इसके लिये इसमें प्रेम रूपी रसायन का होना अति आवश्यक है, बिना प्रेम के कोई कहानी नहीं हो सकती है।
बीज वक्तव्य देते हुए समीक्षक डा. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि यह उपन्यास दायित्व और स्वप्न के अंतर्द्वंद्व में उलझे एक प्रौढ़ मन की कथा है, जो नौकरी से सेवा प्राप्ति के बाद नये संघर्ष और उत्साह के साथ पुनर्जीवन की ओर बढ़ता है। उन्होंने कहा कि इस उपन्यास का मुख्य सन्देश है कि सेवा से निवृत्ति जीवन के कर्तव्यों से निवृत्ति नहीं है। यह उपन्यास साठोत्तर प्रेमानुभूति का विशिष्ट वृत्तान्त भी है। प्रारम्भ में ‘चौराहे से आगे’ उपन्यास के लेखक आनन्द दीपायन ने अपने लेखन पर अत्यन्त संक्षिप्त प्रकाश डाला।
स्वागत डा. राम प्रकाश द्विवेदी ने और संचालन डा. मोहम्मद आरिफ ने किया। अन्त में आभार ज्ञापन प्रो. आर.पी.सिंह ने किया। इस अवसर पर डा. आनन्द प्रकाश तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश प्रताप, वरिष्ठ पत्रकार ए.के. लारी, वरिष्ठ पत्रकार तारिक आज़मी, डा.कमालुद्दीन शेख, डा. सरोज आनन्द, डा. नूर फातिमा, श्रुति नागवंशी, संजय भट्टाचार्य, डा. रियाज अहमद, मुचकुन्द द्विवेदी, अनिल यादव, रामजनम, शशांक, आकांक्षा, धीरज कुमार शर्मा, शैलेश कुमार, सूर्य प्रकाश तिवारी, सुलेमान, प्रवीन, अजय मृदुल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने शुक्रवार को साल 1967 के अपने…
तारिक़ आज़मी वाराणसी: शहर को झकझोर देने वाले हत्याकांड के बाद गुरुवार को हरिश्चंद्र घाट…
तारिक आज़मी डेस्क: धर्म के भेष में अधर्मी सिर्फ सतयुग में ही नही छिप जाते…
रेयाज़ अहमद गाजीपुर: सूर्य षष्ठी के महापर्व डाला छठ शहरी और ग्रामीण अंचलो में अपरा…
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): अस्तांचल सूर्य को अर्घ्य देकर मनौती पूर्ण करने की गुहार लगाने…
फारुख हुसैन डेस्क: शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के ढकीया तिवारी गांव में स्थित एक…