भाजपा नेता को लाठी मारने पर दरोगा हुआ लाइन हाज़िर
रॉबिन कपूर
फर्रुखाबाद: देर शाम भाजपा नेता पर लाठी चलाने के बाद हुए हंगामे से चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया | भाजपा नेता की पिटाई से गुस्साए समर्थकों ने जमकर हंगामा काटा लेकिन दरोगा पर कार्यवाही की जानकरी होते ही भाजपाई वापस लौट गये ।
नगर के गंगा नगर निवासी भाजपा के फतेहगढ़ मंडल के मंत्री व बाँके बिहारी बस सर्विस के मालिक गुंजन अग्निहोत्री कादरीगेट चौराहे के निकट अपनी बस एजेन्सी पर खड़े थे। उसी दौरान कादरी गेट चौकी इंचार्ज बलराज भाटी लाठी फटकारकर चौराहा पर लगे जाम को खुलवा रहे थे। लाठी किसी तहर भाजपा नेता के पैर में लग गयी |देखते देखते ही विवाद बढ़ गया । गुंजन का आरोप है कि दरोगा ने उनके ऊपर बिना बात लाठी चला दी| इससे वह भडक गये| भाजपा मंत्री पर लाठी चलाये जाने की खबर से भाजपा मंडल अध्यक्ष फतेहगढ़ रामवीर चौहान,रामवीर शुक्ला,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष बढ़पुर शिवम दुबे आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौके पर पंहुचे और हंगामा करने के साथ ही कादरीगेट चौराहा पर जाम लगा दिया| जिसके बाद मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह भी पंहुच गये| घटना की सूचना पर सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कार्यकर्ताओ से बातचीत करके उनके गुस्से को शांत करवाया ।
मामला बिगड़ता देख चौकी इंचार्ज बलराज भाटी को लाइन हाजिर कर दिया गया| अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की एसपी के निर्देश पर दरोगा को पुलिस लाइन भेज दिया गया है|आचार संहिता लागू होने की वजह से चुनाव आयोग से आदेश लेने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी ।