अनियमितता व बीईओ संग अभद्रता पड़ी भारी, प्रधानाध्यापक निलंबित
अंजनी राय
बलिया: बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने मनियर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जिगनी के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह को अनियमितता व उच्चाधिकारी संग अभद्रता के आरोप में निलंबित कर दिया है। बीते 16 मार्च को खंड शिक्षा अधिकारी, मनियर के निरीक्षण के बाद दी गई रिपोर्ट पर यह कार्रवाई हुई है। इन पर एमडीएम पंजिका का विवरण भरने में लापरवाही के साथ कंपोजिट ग्रांट के आहरण के बाद भी विद्यालय में वायरिंग व अन्य कार्य नहीं कराए जाने का आरोप है। निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रश्न पूछने पर उचित जवाब देने की बजाय अभद्रता करने का भी आरोप है, जो अध्यापक आचरण सेवा नियमावली का घोर उल्लंघन है। खंड शिक्षा अधिकारी, मनियर की संस्तुति के आधार पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी, रेवती को जांच अधिकारी नामित करते हुए 15 दिन के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। निलंबन अवधि में श्री सिंह कन्या प्राथमिक विद्यालय रेवती पर सम्बद्ध रहेंगे।