Categories: Ghazipur

लोक सभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही चट्टी चौराहे धीरे धीरे गुलजार हो रहे है लोग चाय की दुकानों पर चुनाव की चर्चा करते नजर आए

विकास राय

 

लोक सभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही चट्टी चौराहे धीरे धीरे गुलजार हो रहे है लोग चाय की दुकानों पर चुनाव की चर्चा करते नजर आ रहे है ।गाजीपुर और बलिया लोक सभा मे भा.ज.पा ने अपना प्रत्याशी मैदान मे उतार दिया है जिससे भाजपा के कार्यकर्ता चुनाव की बात करने लगे है। वहीं गंठबंधन से दोनो लोक सभा से अभी तक कोई प्रत्याशी की घोषणा न होने से लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं। लेकिन इसी कयासों के बीच हर प्रत्याशी अपनी-अपनी चुनाव की तैयारियों में भी लगा हुआ है। अंदर खाने से सूचना आ रही है कि अपनी सीट से नीरज शेखर भी चुनाव लड़ेंगे जब की सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व महासचिव राजीव राय भी बलिया लोकसभा से लड़ने का मन बना लिए है।जातीय समीकरण के आधार पर जहुराबाद . मुहम्मदाबाद और फेफना बिधान सभा में उनके जातिगत वोटों की संख्या भी ठीक ठाक है वही गठबंधन से चुनाव लड़ने में वह अपनी जीत पक्की समझ रहे हैं। शायद कही इसी लिये वे रविवार के दिन जहुराबाँद क्षेत्र के बिधान सभा प्रभारी व पूर्व विधान परिषद सदस्य काशीनाथ यादव से एक शिष्टाचार मुलाकात भी उन्होंने उनके आवास पर जाकर किया। करीमुद्दीनपुर स्थिति माँ कष्टहरणी धाम में भी जाकर मत्था टेका और मां भगवती का आशीर्वाद लिया।लोग कयास लगा रहे हैं कि कहीं बलिया लोकसभा से गठबंधन के प्रत्याशी राजीव राय तो नहीं हो सकते हैं। हालांकि पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव का कहना था कि साइकिल चुनाव चिन्ह पर जो भी प्रत्याशी बलिया लोक सभा क्षेत्र से आएगा उस का पुरजोर समर्थन किया जाएगा और बलिया लोकसभा से उसे जीता कर लोकसभा में भेजने का काम किया जाएगा।
इस मौके पर मृत्युंजय राय.आनन्द राय.मोहित राय.गोलू राय.श्याम बहादुर राय.टुनटुन राय.अक्षय कनौजिया. गंगासागर यादव. सुधीर सिंह मुन्ना. ओमप्रकाश सिंह.राहुल यादव.विजय यादव.अजय यादव.सुरेन्द्र यादव.गौरिशंकर राजभर.धनु यादव. ओम प्रकाश समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।

aftab farooqui

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

11 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

12 hours ago