Categories: Allahabad

समाज सेवी मो.आरिफ़ ने युवक को परिजनों से मिलाया

आफ़ताब फ़ारूक़ी

प्रयागराज। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रोडवेज बस अड्डे के पास गत दिनों अचेतावस्था में मिले एक युवक को राहगीर ने एसआरएन में भर्ती कराया। जैसे ही की समाज सेवी मोहम्मद आरिफ को पता चला उन्होंने ने पुलिस की मदद से उसके परिजनों तक पहुंचकर उन्हे सूचित किया। परिवार के लोग रविवार की देर रात एसआरएन पहुंचे और उसे लेकर चले गये।
सिविल लाइंस बस अड्डे के पास शनिवार को एक अज्ञात युवक जहरखुरानी का शिकार हो गया। किसी राहगीर ने उसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया। जैसे ही समाज सेवी मोहम्मद आरिफ को जानकारी हुई वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहंुच कर अस्पताल कर्मचारियों की मदद से उसकी जामा तलाशी करायी।
जिसमें मिले आधार कार्ड के अनुसार महेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र विनोद कुमार सिंह निवासी गुजरात के सूरत जनपद के 137 शक्ति नगर बमरोली रोड पंदेसारा पता चला। समाज सेवी ने गुजरात के जनपद सूरत के थाना पंदेसारा पुलिस को सूचना दी।
कुछ ही देर में पुलिस उक्त पते पर पहुंचकर महेन्द्र के परिजनों को खोज निकाला और समाज सेवी से बात करायी, तब समाज सेवी ने उन्हे घटना से अवगत कराया। परिजनों ने बताया कि महेन्द्र प्रताप सिंह मूल रूपसे उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद के पीपरपुर थानाक्षेत्र के रामगंज गांव का निवासी है।


रविवार की देर रात पिता विनोद सिंह और परिवार के अन्य लोग एसआरएन अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने बताया कि वर्तमान में वह पूना में रहकर किसी कम्पनी में काम करता था। वह अपने घर जा रहा था तभी जहरखुरानों का शिकार हो गया। उक्त परिजनों ने समाज सेवी सराहना करते हुए आर्शिवाद देते हुए अपने पुत्र को लेकर चले गये।

aftab farooqui

Recent Posts

गाजीपुर: नंदगंज बाज़ार में सरेराह दिनदहाड़े किन्नर की गोली मार कर हत्या, हमलावर हुआ आराम से फरार

शहनवाज़ अहमद गाजीपुर: जनपद गाजीपुर के नंदगंज बाज़ार में एक किन्नर की दिनदहाड़े सरेराह गोली…

3 hours ago

दक्षिण कोरिया विमान हादसा: 177 मौतों के बीच सांस ले रही थी दो ज़िन्दगी

तारिक आज़मी डेस्क: दक्षिण कोरिया में हुवे विमान हादसे में कुल 177 लोगो के मौतों…

6 hours ago

राजस्थान में भाजपा सरकार ने कांग्रेस की गहलोत सरकार द्वारा बढ़ाये गए 9 जिलो को किया समाप्त

आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान में भाजपा की भजनलाल शर्मा सरकार ने शनिवार को कैबिनेट बैठक…

7 hours ago