गौरव जैन
रामपुर जनपद दिनांक 07-04-2019 को जिलाधिकारी ने विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमे उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर मतदान के दौरान कड़ी निगरानी रखी जायेगी तथा मतदान व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वाले तत्वों से कड़ाई से पेश आया जायेगा।
कोई भी बिना पहचान सुनिश्चित कराए मतदान नहीं कर सकेगा। महिलाओं के लिए पर्दे की व्यवस्था होगी तथा उनकी पहचान सुनिश्चित कराने के लिए महिला मतदान कर्मी की तैनाती की जायेगी।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने विकास भवन सभागार में आयोजित अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी अधिकारी बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय किसी भी दशा में नहीं छोड़ेंगे। निर्वाचन प्रक्रिया की गम्भीरता को समझे तथा अपने दायित्वों का जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें।
द्वितीय चरण का मतदान प्रशिक्षण कार्यक्रम 14 से 19 अप्रैल तक विधानसभा वार प्रतिदिन 02 पालियों में नुमाईश ग्राउण्ड परिसर में आयोजित कराया जायेगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा स्वार का 14, चमरौआ-15, बिलासपुर-16, रामपुर-17 तथा मिलक-18 अप्रैल 2019 को विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर, जोनल, पीठासीन एवं ए0आर0ओ0 का प्रशिक्षण सत्र आयोजित होगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि विद्यालयों में मतदान के दौरान प्रदान की जाने वाली सुविधाएं स्थायी रूप से होनी चाहिए ताकि विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को भी सुविधाएं मिल सके। शौचालय और स्वच्छ पेयजल की बेहतर उपलब्धता होनी चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिवेन्द्र कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदम्बा प्रसाद गुप्ता, नगर मजिस्ट्रेट सर्वेश कुमार गप्ता, समस्त उपजिलाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…
माही अंसारी डेस्क: कर्नाटक भोवी विकास निगम घोटाले की आरोपियों में से एक आरोपी एस…
ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…
ईदुल अमीन डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने संविधान की प्रस्तावना में…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…