Categories: BalliaUP

बलिया के प्रमुख समाचारों पर एक नज़र अंजनी राय के संग

पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान में ग्राम स्तरीय कर्मियों की अहम भूमिका: सीडीओ

बलिया: पल्स पोलियो अभियान की तैयारी सम्बन्धी बैठक मुख्य विकास अधिकारी बद्रीनाथ सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को हुई। उन्होंने सभी एमओआईसी व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि पल्स पोलियो व टीकाकरण का कार्य 5 से 7 वर्ष तक के बच्चों को अवश्य लगवाएं। इसमें ग्राम स्तर तक के कर्मियों की भूमिका अहम है और उनका पूरा सहयोग लिया जाए। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों व सुपरवाइजर को इस संबंध में निर्देश जारी कर दें। किसी भी हालत में एक भी बच्चा पोलियो की दो खुराक पीने से वंचित नहीं होना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि जिन ब्लॉकों की मानिटरिंग अभी तक नहीं हुई है वे शीघ्र कर लें। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग द्वारा पल्स पोलियो अभियान और बच्चों में फैलने वाले रोगों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

ब्लॉक स्तर होगा ईवीएम व वीवीपैट जागरूकता कार्यक्रम

बलिया: लोकसभा चुनाव में स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ब्लॉक स्तर पर ईवीएम एवं वीवीपैट जागरूकता कार्यक्रम कराया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लाक संसाधन केंद्र पर यह कार्यक्रम होगा। बीएसए संतोष कुमार राय ने मास्टर ट्रेनर रॉकी ड्यूटी लगाते हुए कार्यक्रम की तिथि भी निर्धारित कर दी है।

उन्होंने बताया कि शिक्षा क्षेत्र नगरा सीयर व रसड़ा में 8 से 11 अप्रैल तक तथा अन्य समस्त शिक्षाक्षेत्र पर 8 से 10 अप्रैल तक प्रशिक्षण कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इस कार्यक्रम को बेहतर तरीके से कराने के लिए उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए हैं।

बूथ अवेयरनेस ग्रुप की बैठक के संबंध में बीएसए ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश

बलिया: बूथ स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शनिवार को होने वाली अवेयरनेस ग्रुप की बैठक के संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को भी इसकी मानिटरिंग कर लेने को कहा है।

उन्होंने कहा है कि यह बैठक हर बूथ पर 10 बजे से की जाएगी और इसकी कार्यवृत्ति तैयार करना जरूरी होगा। बैठक में ग्राम स्तरीय कर्मचारी जैसे अध्यापक, शिक्षामित्र, पंचायत सचिव, लेखपाल, आंगनबाड़ी, एएनएम, आशा बहू, सफाई कर्मचारी, रोजगार सेवक तथा उस बूथ के अंतर्गत आने वाले मतदाता प्रतिभाग करेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सतर्क करते हुए कहा है कि इस बैठक में किसी भी प्रकार की राजनीति बातें नहीं होनी चाहिए। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बेसिक शिक्षा अमला के अंतर्गत आने वाले सभी की इस बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित कराएं।

pnn24.in

Recent Posts

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

8 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

8 hours ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

9 hours ago

संभल हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, बोले डीआईजी ‘इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

9 hours ago