Categories: Politics

प्रत्याशी सेवाराम कसाना ने किया क्षेत्र में जनसंपर्क

सरताज खान

गाजियाबाद लोनी। गाज़ियाबाद लोकसभा से चुनावी अखाड़े में उतरे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी व पीस पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी का बुधवार के दिन हुए चुनाव प्रचार के दौरान मिले भारी जन समर्थन को देख लगता है अब उन्होंने सभी विपक्षियों को पटखनी देने के लिए लंगोट कस लिया है। जिसे देख दूसरे प्रत्याशी खेमों में हलचल सी मच गई है।

चुनावी बिगुल बजने के बाद ज्यों-ज्यों मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है त्यौ-त्यौ प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार भी जोर पकड़ता जा रहा है। इस कड़ी में बुधवार के दिन अपने चुनावी प्रचार में निकले प्रगतिशील समाजवादी एवं पीस पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी सेवाराम कसाना ने विभिन्न गांवो में अपना तूफानी दौरा किया। डोर टू डोर पहुंचकर चुनाव प्रचार में अधिक विश्वास रखने वाले सेवाराम ने अपने उक्त चुनाव प्रचार के दौरान लोगों को सबसे पहले यह समझाया कि वह 11 अप्रैल को होने वाले मतदान में अपने मत का प्रयोग करते हुए देश के सबसे बड़े पर्व पर अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज कराये।

उन्होंने मतदाताओं से कहा कि जनता ने अभीतक उन दलों की कार्यशैली देखी है जिन्होंने अपने निजी लाभ के लिए क्षेत्र में प्रदेश को गड्ढे में धकेलने का काम किया है। जिन के प्रत्याशी चुनाव के दौरान बड़े-बड़े वादे तो करते हैं मगर इसके बाद वह छेत्र में कहीं दिखाई भी नहीं देते हैं। जिनकी कारगुजारी को जनता भी बखूबी समझ चुकी है, जो अब परिवर्तन चाहती है और अपने बीच में रहने वाले प्रत्याशी को ही एमपी के रूप में देखना चाहती हैं। कसाना ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि आप उन्हें इस काबिल समझते हैं तो इस बार चाबी के सामने का बटन दबाकर उन्हें विजयी बनाएं और जन सेवा का मौका दें। वह विश्वास दिलाते हैं कि हर वर्ग की समस्याओं के समाधान के साथ- साथ क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा।

साफ-सुथरी छवि है समर्थकों की मेहनत लाई रंग

गांव मथुरापुर, अकरेदा, रेवड़ी व कैलाभट्टा आदि गांव में अपने चुनाव प्रचार के दौरान सेवाराम कसाना का अनेक स्थानों पर फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्हें भारी संख्या में मिल रहे जनसमर्थन को देख यह स्पष्ट हो चला है कि कछुआ चाल से अपनी चुनावी दौड़ शुरू करने वाले सेवाराम ने अब ऐसी तूफानी तेज गति पकड़ ली है जिसके बलबूते सबको पछाड़ते हुए वह अग्रिम पंक्ति में आ खड़े हुए हैं। अपनी साफ-सुथरी व मिलनसार छवि के धनी सेवाराम के समर्थकों की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि अब उनकी मेहनत रंग लाती जा रही है। जिसे देख विपक्षी खेमो के बीच खलबली मच गई होगी।

जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से उक्त संयुक्त पार्टी पदाधिकारियों में शामिल जेपी अग्रवाल, अशोक प्रधान, प्रताप सिंह, सतेंद्र कसाना, अमित कसाना, उषा चौधरी, कर्मचंद कसाना, इरफान पहलवान, मोहम्मद हसन, सलीम, अनवर कुरैशी, मुकेश यादव, अर्जुन यादव, हाजी नाजिम, रहीस खान, महमूद सैफी व नूर मोहम्मद आदि समेत अन्य लोग उनके साथ मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

3 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

4 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

4 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

4 hours ago