चुनाव के मद्देनजर किया पुलिस ने किया रुटमार्च
सिसैया/धौरहरा-खीरी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा बलों ने सिसैया व धौरहरा कस्बे में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान गड़बड़ी फैलाने पर कार्रवाई के प्रति चेताया गया। लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना हम सब का कर्तव्य : महेश त्यागी
ईसानगर खीरी। लोकसभा चुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर रिपोर्टिंग पुलिस चौकी खमरिया क्षेत्र के प्रभारी महेश त्यागी सहित पुलिस और पीएसी के जवानों ने खमरिया कस्बे में भ्रमण कर कस्बा वासियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। पुलिस व पीएसी के जवानों ने फ्लैग मार्च निकालकर कस्बा सहित समूचे क्षेत्र को प्रशासन की ताकत का एहसास कराया।
पीएसी के जवानों ने कस्बे के गोविंद शुगर मिल मार्ग से होते हुए कस्बा खमरिया,पंडित पुरवा, समरदा आदि गांवों में फ्लैग मार्च कर सुरक्षा का एहसास दिलाया । फ्लैग मार्च के दौरान खमरिया पुलिस चौकी प्रभारी महेश त्यागी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने पर किसी भी व्यक्ति के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। धारा 144 व चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन करें लोकसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र के लोगों से आपसी सौहार्द बना कर चुनाव संपन्न कराने में मदद करने की बात कही। इस मौके पर खमरिया चौकी प्रभारी महेश त्यागी अपने दलबल के साथ उपस्थित रहे।
11 जुआड़ी हिरासत में
निघासन-खीरी। पुलिस अधीक्षक के आदेश व सीओ के निर्देश पर इंस्पेक्टर व पढुआ पुलिस चौकी प्रभारी ने छापेेमारी कर बैरिया जंगल से 11 जुआरियों को पकड़ने मेंं कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने उनके पास से 74605 रुपये नगदी, सात मोबाइल, और 17 बाइक, दो साइकिल और ताश की दो गड्डियां बरामद की है। पुलिस ने सभी जुआरियों का चालान भेजा है।
इस गुडवर्क में पढुआ पुलिस चौकी प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी की अहम भूमिका रही।इससे पूर्व में भी इन्होंने अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। साथ ही पुलिस चौकी प्रभारी की कमान सभालते ही वारंटियों के विरुद्ध अभियान चलाकर लगभग 50 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा इसके साथ ही अवैध शराब बनाने वालों पर भी कार्रवाई कर कई अवैध शराब कारोबारियों को जेल भेजा है।
गन्ना भरी ट्रेक्टर ट्राली ने मारी टक्कर प्रधान पत्नी की मौत
गोला गोकरन नाथ खीरी. गोला मिल को गन्ना बेचने जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक की घरथनियाँ मोड़ पर हुई टक्कर जिसमे चांदामाऊ प्रधान की पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गयी।मौके पर पहुँची हैदराबाद पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेज दिया।डॉक्टरों ने हालत गम्भीर देख लखनऊ रेफर कर दिया लखनऊ को ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी।पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को हिरासत में ले लिया है।परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार थाना हैदराबाद के गाँव चांदामाऊ के प्रधान अशोक गौतम पत्नी जुगवती और परिवार सहित मंगलवार दिन को से गोला खरीददारी करने गए थे।वहां से प्रधान अशोक गौतम पत्नी जुगवती और ढाई साल के पुत्र अजीत देर शाम 7 बजे अपाचे बाइक से लौट रहे थे।घरथनिया मोड़ पर पहुँचते ही पीछे से गन्ना भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने जोरदार टक्कर मार दी।जिसमें प्रधान की पत्नी जुगवती 34 के सिर और पैर में गम्भीर रूप से चोटें आयीं।मौके पर हैदराबाद एस ओ सियाराम ने घायल जुगवती को जिला अस्पताल भेज दिया।जिला अस्पताल में डाक्टरों ने लखनऊ के लिये रेफर कर दिया।रास्ते मे ले जाते समय हरगांव के पास मौत हो गयी।पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को हिरासत में ले लिया।प्रधान के परिवार में उनकी पत्नी तीन पुत्रों अभिषेक,अभिजीव और अजीत को पीछे छोड़ गयीं।प्रधान के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। परिवार वालों ने बताया की पोस्टमार्टम होने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।
चला विशेष सफाई अभियान
सिंगाही खीरी। शासन के निर्देश के तहत बुधवार को सिंगाही नगर पंचायत के मेन मार्केट में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
इसमें अधिशासी अधिकारी अनुरुद कुमार पटेल ने नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ नाले की सफाई की। अनुरुद्ध ने बताया की भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया है, जिसके मद्देनजर नगर पंचायत द्वारा मेन मार्केट के अलावा कई वार्डों अभियान चला कर सफाई कर्मियों द्वारा नाला सफाई का कार्य कराया गया। और इसके अलावा नालियों की सफाई, कचरे के निपटान में भी सफाई की टीम जुटी है। सभी वार्डों के मुख्य मार्गों, गलियों में लार्वा रोधी दवा का छिड़काव हो रहा है। इसके साथ हैंड फॉगिंग मशीन के जरिए धुंए के साथ दवा का छिड़काव कर मच्छरों पर प्रभावी नियंत्रण के उपाय किए जा रहे है।
अज्ञात चोरो ने किया लाखो की नगदी और जेवर पर हाथ साफ़
सिंगाही-खीरी। थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद गांव में मंगलवार रात को दो घरों में घुसे अज्ञात चोर बयनामा के लिए रखे तीन लाख रुपये व जेवरात लेकर चंपत हो गए। चोरों की आहट पर घर लोगो की नींद तो खुली लेकिन चोर तब गायब हो चुके थे। सूचना के बाद एस ओ और सी ओ ने सुबह चार बजे घटना स्थल का निरीक्षण कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद मंगलवार रात की अज्ञात चोर यज्ञराज मौर्य के घर में घुस गए। इसके बाद बयनामा के लिए रखे तीन लाख रुपये व करीब दो लाख जेवरात हथिया कर चंपत हो गए। चोरों की आहट से यज्ञराज की नींद खुल गई। इसके बाद उन्होंने घर के सभी लोगों को जगाया और छानबीन करने पर पता चला कि चोर बयनामा के लिए रखे तीन लाख रुपये व घर के जेवरात पर हाथ साफ गए।पड़ोस में रहने वाले चंद्रिका के घर में घुसकर चोरों ने 16 हजार नगदी समेत चांदी की पायल, मंगल सूत्र समेत करीब एक लाख का सामान चोरी कर लिया। जिस पर घर के मोहल्ले वालों को घटना से अवगत कराया इसके बाद मोहल्ले वालों ने काफी तलाश शुरू की लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका जिसके पुलिस को सूचित किया गया।सूचना के बाद एस ओ अजय कुमार व सी ओ रविंद्र वर्मा मौके पर पहुंचे। घर का मुआयना कर घर वालों के बयान दर्ज किए। यजराज ने चोरी होने की तहरीर सिंगाही पुलिस को दी है । एस ओ अजय कुमार रॉय ने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…
माही अंसारी डेस्क: कर्नाटक भोवी विकास निगम घोटाले की आरोपियों में से एक आरोपी एस…
ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…
ईदुल अमीन डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने संविधान की प्रस्तावना में…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…