Categories: Crime

पुलिस ने की दुकानदार की पिटाई क्षुब्ध लोगो ने किया सीओ ऑफिस का घेराव

सरताज खान

गाजियाबाद लोनी। थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में सामान न देने पर पुलिस ने की दुकानदार के परिवार से मारपीट कर दी। जिसमे दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने परिजनों व दर्जनों लोगों के साथ सीओ कार्यालय का घेराव कर कार्यवाही की मांग की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आदिल पुत्र एहसान की इंद्रापुरी पुलिस चौकी अंतर्गत नीलम फैक्ट्री सौ फुटा रोड पर दुकान है। वहीं पीछे मकान में उनका परिवार रहता है। आदिल का आरोप है की बीती रात करीब साढ़े दस बजे वह दुकान बंद कर रहे थे, तभी पुलिसकर्मियो ने आकर सोडा, पानी व नमकीन आदि मांगी। आदिल ने कहा कि दुकान बंद हो गई है। इसी बात पर नाराज होकर उपनिरीक्षक आशुतोष तरार ने आदिल की बुरी तरह पिटाई कर दी। परिवारीजनों के बचाने पर उनके साथ भी मारपीट की गई।

मारपीट में आदिल के हाथ में फैक्चर हो गया है। आक्रोशित परिजनों ने मोहल्ले वालों के साथ मिलकर सोमवार दोपहर सीओ कार्यालय का घेराव किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर दोषी पुलिसकर्मियों के विरूद कार्यवाही की मांग की।वही मामले में डीआईजी / एसएसपी ने बताया कि उक्त नाजिम की दुकान पर कुछ शरारती तत्वों से किसी बात पर झगड़ा हो गया था। जहाँ सूचना पर उप0 नि0 आशुतोष तरार टीम के साथ पहुंचे थे। मौके पर नाजिम ,उसके भाई आदिल व नासिर तथा उनके साथ खड़े जहूर , साजिद ,अलीहसन ने 20 -25 लोगो के साथ पुलिस से अभद्रता करते हुए पुलिस बल पर हमला कर दिया। जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर स्थिति को सामान्य किया गया और घायल हैड0 का0 को उपचार के लिये भेज गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

16 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

17 hours ago