Categories: Special

घोसी लोकसभा सीट – अतुल राय की जीत में अब्बास अंसारी ने साबित किया अपनी राजनैतिक परिपक्वता

तारिक आज़मी

मऊ (घोसी)- घोसी लोकसभा सीट अततः गठबंधन प्रत्याशी अतुल राय ने जीत लिया है। अतुल राय के नामंकान के थोड़े वक्त बाद ही उनके उपार गंभीर आरोप में मुकदमा दर्ज हो गया। अतुल राय के गिरफ़्तारी के लिये पुलिस ने भी कमर कस लिया। अतुल राय अपने अधिवक्ताओ के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट के शरण में गये। सुप्रीम कोर्ट में भी राहत नही मिली। इस दौरान विपक्ष उनके ऊपर हमलावर रहा और राजनैतिक रोटिया सकने का भी आरोप विपक्ष के ऊपर लगा।

कई जानकारों ने इस बात को पुख्ता कर दिया कि अतुल राय इस सीट पर अब फाइट में ही नही बचे है। ऐसे मौके पर एक मझे हुवे राजनीतिज्ञ की तरह रणनीति अब्बास अंसारी ने तैयार करना शुरू कर दिया। इस रणनीति के तहत मुस्लिम वोट तो गठबंधन के साथ रहे उसके लिए एक अलग टीम का गठन किया। इस टीम का काम था कि वह लोकसभा के मुस्लिम मतों का बटवारा रोके। इसके अलावा एक टीम दलित मतों को ध्यान में रखकर बने गई और एक टीम भूमिहार समुदाय के लिए बनाई। इस दौरान अतुल राय पर लगे आरोपों को ये सभी टीम किस तरह डिफेन्स करे इसका सबसे बड़ा सवाल था।

एक बड़ी समस्या को अब्बास अंसारी ने हल किया और फिर इसी आरोप को ही अस्त्र बना डाला। इसके द्वारा सहानुभुत का मत इकठ्ठा करने की ज़िम्मेदारी अब तीनो टीम की थी। सभी टीम अपने अपने क्षेत्र में काम करती रही। वही अब्बास अंसारी ने अपने साथ तय्यब पालकी जैसे रानजीतिक जानकारों को भी जोड़ा और हाड तोड़ मेहनत करना शुरू किया। अब्बास अंसारी ने इस दौरान गाजीपुर और आजमगढ़ में भी लोगो से मिलना जुलना जारी रखा। इसका एक और फायदा होता कि आस पास के जिलो में उनके चाहने वालो ने अपने रिश्तेदारों में भी इसका प्रचार करना शुरू किया। ये अतुल राय के मतों को उनके पास से हिलने से रोक रही थी।

इस तरह अब्बास अंसारी ने इस सीट पर गठबंधन की जीत सुनिश्चित किया। इस जीत के बाद एक बार फिर इलाके में अब्बास अंसारी के राजनैतिक परिपक्वता सिद्ध हुई। बताते चले कि इसके पूर्व मऊ में नगर पंचायत चुनावों हेतु में तय्यब पालकी की सीट को जितवाने में अब्बास अंसारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया था। एक बार फिर इस लोकसभा चुनावों में अब्बास अंसारी ने अपनी राजनैतिक परिपक्वता साबित किया है।

pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

11 hours ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

11 hours ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

11 hours ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

11 hours ago