तारिक आज़मी
मऊ (घोसी)- घोसी लोकसभा सीट अततः गठबंधन प्रत्याशी अतुल राय ने जीत लिया है। अतुल राय के नामंकान के थोड़े वक्त बाद ही उनके उपार गंभीर आरोप में मुकदमा दर्ज हो गया। अतुल राय के गिरफ़्तारी के लिये पुलिस ने भी कमर कस लिया। अतुल राय अपने अधिवक्ताओ के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट के शरण में गये। सुप्रीम कोर्ट में भी राहत नही मिली। इस दौरान विपक्ष उनके ऊपर हमलावर रहा और राजनैतिक रोटिया सकने का भी आरोप विपक्ष के ऊपर लगा।
एक बड़ी समस्या को अब्बास अंसारी ने हल किया और फिर इसी आरोप को ही अस्त्र बना डाला। इसके द्वारा सहानुभुत का मत इकठ्ठा करने की ज़िम्मेदारी अब तीनो टीम की थी। सभी टीम अपने अपने क्षेत्र में काम करती रही। वही अब्बास अंसारी ने अपने साथ तय्यब पालकी जैसे रानजीतिक जानकारों को भी जोड़ा और हाड तोड़ मेहनत करना शुरू किया। अब्बास अंसारी ने इस दौरान गाजीपुर और आजमगढ़ में भी लोगो से मिलना जुलना जारी रखा। इसका एक और फायदा होता कि आस पास के जिलो में उनके चाहने वालो ने अपने रिश्तेदारों में भी इसका प्रचार करना शुरू किया। ये अतुल राय के मतों को उनके पास से हिलने से रोक रही थी।
इस तरह अब्बास अंसारी ने इस सीट पर गठबंधन की जीत सुनिश्चित किया। इस जीत के बाद एक बार फिर इलाके में अब्बास अंसारी के राजनैतिक परिपक्वता सिद्ध हुई। बताते चले कि इसके पूर्व मऊ में नगर पंचायत चुनावों हेतु में तय्यब पालकी की सीट को जितवाने में अब्बास अंसारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया था। एक बार फिर इस लोकसभा चुनावों में अब्बास अंसारी ने अपनी राजनैतिक परिपक्वता साबित किया है।
तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…
शफी उस्मानी डेस्क: आज पुरे आलम-ए-इस्लाम में मौला अली का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के…
तारिक आज़मी डेस्क: 17 मार्च 600 से तक़रीबन 1400 वर्ष पहले मुस्लिम तीर्थ स्थल काबा…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…
सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम की सीमाओं में इजाफा होने के बाद नए जुड़े…