Categories: National

प्रशासन पर नही बचा भरोसा, हम अपने मतों की सुरक्षा स्वयं करेगे –अफजाल अंसारी

शहनवाज़ अहमद/ संजय ठाकुर 

गाजीपुर, स्‍ट्रांग रूम में ईवीएम मशीन के सुरक्षा को लेकर बसपा प्रत्‍याशी अफजाल अंसारी जंगीपुर मंडी गेट के सामने धरना पर बैठ गये है। अफजाल अंसारी ने मीडिया से कहा कि जिला प्रशासन स्‍ट्रांग रूम के परिसर के पास बसपा के कार्यकर्ताओं को नही जाने दे रहा है, जिसके चलते उसके मंशा पर हम लोगो शक है।

उन्‍होने कहा कि पांच विधानसभा के ईवीएम मशीन पांच जगहो पर रखे गये है। हम प्रत्येक विधानसभा के बाहर दो-दो आदमी का पास चाहते है जो नियम संगत है। पिछले चुनाव में भी जिला प्रशासन द्वारा पास दिया गया था। अफजाल अंसारी ने कहा कि हमकों शंका है कि जिला प्रशासन सत्ताधारी पार्टी के इशारे पर कुछ गड़बड़ कर सकता है। उनहोने कहा कि जब तक हम लोगो को उचित संख्‍या में पास नही मिलेगा तब तक गाजीपुर की जनता जंगीपुर मंडी समिति के गेट के सामने धरना देकर अपने बहुमूल्‍य मतो की रक्षा स्वयं करेंगी।

उन्‍होने कहा कि जब तक हम अपने ईवीएम मशीन की सुरक्षा के मामले में पूरी तरह से आश्‍वस्‍त नही हो जायेगे तब तक हम जंगीपुर से नही हिलेंगे। दिन-रात एक कर हम अपनी ईवीएम मशीन का सुरक्षा करेंगे। धरने के दौरान अफजाल अंसारी का दरोगा से तकझक भी हुआ। इस संदर्भ में जिलाधिकारी के बाला जी ने बताया कि हम आठ-आठ घंटे के लिए तीन-तीन लोगो का पास देने के लिए तैयार है।

वही दूसरी तरफ अफजाल अंसारी के धरने पर बैठने की खबर उनके समर्थको को लगी तो उनके समर्थक दूर दराज़ के इलाको से जंगीपुर पहुचने लगे। मौके पर व्यवस्था नियंत्रित रहे इसके लिए बैरिकेटिंग लगा कर जंगीपुर आने जाने वाले वाहनों की जांच किया गया है। इस सम्बन्ध में सपा और बसपा कार्यकर्ताओ का आरोप है कि कार्यकर्ताओ को धरना स्थल तक जाने की इजाज़त नही दिया जा रहा है, जो लोकतंत्र में तानाशाही का बड़ा उदहारण है। वही प्रशासन का कहना है कि ये आरोप निराधार है। मौके पर व्यवस्था सही रहे इस कारण धरना स्थल पर किसी और को नही जाने दिया गया है। किसी प्रकार की बंदिश लगाना हमारा मकसद नही है। हमारा मकसद शांति व्यवस्था कायम करना है। वही बसपा कार्यकर्ताओ और अफजाल अंसारी समर्थको का कहना है कि खुद की हार को देखते हुवे मंत्री के इशारे पर ये सब खेल प्रशासन कर रहा है। हम अपने मतो की सुरक्षा स्वयं करेगे। हमको प्रशासन पर भरोसा नही है। समाचार लिखे जाने तक धरना जारी था।

बताते चले कि रिज़र्व ईवीएम के मुद्दे पर आज चंदौली में भी माहोल गर्म हो गया था। इसके बाद बैक फुट पर आये प्रशासन ने ईवीएम को मौके से हटवा दिया था। मगर चंदौली प्रशासन इस बात को नही बता पा रहा था कि आखिर 24 घंटे ये ईवीएम किसकी सुरक्षा में कहा थी। दूसरी तरफ देश के अन्य हिस्सों से भी ऐसे ईवीएम पाए जाने की चर्चा जोरो पर है। सोशल मीडिया पर कई तस्वीरे और वीडियो वायरल हो रहे है। सोशल मीडिया यूज़र्स इस मामले में भाजपा पर तंज़ कसते नज़र आ रहे है।

pnn24.in

Recent Posts

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुल्डोज़र पर लगी ब्रेक, बड़ा सवाल उन मामलो का क्या होगा जहा बुल्डोज़र चल चुके है…..?

मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…

15 hours ago

हिजबुल्लाह का इसराइल पर राकेट और ड्रोन हमला, ज़मीनी मुठभेड़ में हिजबुल्लाह का दावा ‘कई इसराइली सैनिक हुवे हलाक

मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…

16 hours ago

बंदरों के आतंक से ग्रामीण हलाकान, बालकनी छतों पर जाना हुआ दुश्वार

अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…

20 hours ago

ज्ञानवापी मस्जिद से सम्बन्धित कई तस्वीरे जारी करते हुवे एस0एम0 यासीन ने दिल का दर्द बयाँ कर कहा ‘जिन पर भरोसा था उन्हीं से धोखा मिला’

तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…

20 hours ago