रॉबिन कपूर
फर्रूखाबाद। लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत ने गठबंधन प्रत्याशी मनोज अग्रवाल को 2,18,029 वोटों से हराया। भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत को वोट 5,64,117 मिले। जब कि मनोज अग्रवाल को 3,46,088 वोट मिले। कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद को 54,455 ही वोट मिल सके।
मनोज को 34.72, मुकेश को 56.82, सलमान को 5.51 एवं उदयपाल को मात्र 0.97 प्रतिशत वोट मिले। कुल 986677 वोट पडे। मनोज अग्रवाल को अलीगंज विधानसभा क्षेत्र में 71167, फर्रूखाबाद में 81585, अमृतपुर में 59550, फर्रूखाबाद विधानसभा क्षेत्र में 62065 एवं भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में 71721 वोट मिले।
जब कि मुकेश राजपूत को अलीगंज क्षेत्र में 115002, कायमगंज में 122400, अमृतपुर में 107866, फर्रूखाबाद में 113636 तथा भोजपुर क्षेत्र में 105213 वोट मिले। सलमान खुर्शीद को इसी तरह क्रमशः 4912, 16700, 6564, 21787 एवं 4452 वोट मिले। जब कि उदयपाल को भी इसी तरह 2029, 5581, 809678 एवं 5012 वोट मिले।
मालुम हो कि बीते लोकसभा चुनाव में मुकेश राजपूत को 406195, सपा के रामेश्वर सिंह यादव को 2,55,693, बसपा के जयवीर सिंह को 1,14,521 तथा कांग्रेस प्रत्याशी सलमान खुर्शीद को 95,543 वोट मिले थे। बीता चुनाव मुकेश राजपूत ने 1,50,502 वोटों से जीता था।
बीते 2014 के लोकसभा चुनाव में भी सलमान खुर्शीद की जमानत जब्त हो चुकी है । कॉंग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता सलमान खुर्शीद की एक फिर हुई शर्मनाक हार ने साबित कर दिया कि उनके ही मुस्लिम समाज ने भी इस बार भी मुँह फेर लिया । इस चुनाव में मिली हार के बाद कॉंग्रेस प्रत्याशी अपनी हार के करणों का मंथन करने में जरूर जुटेगे ।
तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…
शफी उस्मानी डेस्क: आज पुरे आलम-ए-इस्लाम में मौला अली का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के…
तारिक आज़मी डेस्क: 17 मार्च 600 से तक़रीबन 1400 वर्ष पहले मुस्लिम तीर्थ स्थल काबा…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…
सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम की सीमाओं में इजाफा होने के बाद नए जुड़े…