मुकेश कुमार
मऊ. आत्मबोध सेवा संस्थान का सत्यचर्चा दिनांक 16.5.2019 को सूरजपुर कैलास जी के घर पर आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि निजनामगुरू देव महाराज एवं गुरू माता मती प्रमिला देवी एवं समस्त संत गणो का आगमन हुआ था, जिसमे सत्यचर्चा के माध्यम से लोगो को जागरूक करना लुप्त हो रही शिश्टाचार को वापस लाना,एवं मूर्ती पूजा आडम्बरो तथा अन्धविशवासो मे फसें लोगो को जागरूक कर उनको उससे बाहर निकालने का कार्य किया गया,
आत्मग्यान की बात कर अपने आप को सत्गुरू घोसित कर रहे हैं लेकिन निजनामगुरू जी का कहना है कि यह सब निचे की चीज है यह एक दो तीन की पढ़ायी है अनहद प्रकाश खिचड़ी इसका मतलब कुछ नही यह सब बहुत नीचे की चीज है इससे लोगो को आडम्बरों तथा अन्धविशवासो मे फसाते जा रहे हैं कोई भी अन्तिम समय का ग्यान नही दे रहा है जो स्वयं का ग्यान है जो इस संसार से जाने के समय काम करता है वह ग्यान इस मंत्र खिचड़ी अनहद प्रकाश मे नही है बल्कि यह तो इस संसार मे मनुश्य का छणिक सुख है जो चमत्कार से हो रहा है आत्मग्यान का मतलब जो स्वयं चमत्कार बन जाता है जो अपने उस भगवान को प्राप्त कर लेना है यह ब्रह्मग्यानी के द्ववारा ही प्राप्त किया जा सकता है निजनामगुरू का कहना है कि आज लोग बुद्ध की पूजा मे लिप्त हो गये हैं लेकिन बुद्ध ने मूर्ती पूजा का बिरोध किये थे जरूरत है उस ग्यान को जानने की जो ग्यान बुद्ध ने प्राप्त किया था जो ग्यान मिलने से पहले लोग उन्हे सिद्धार्थ के नाम से जानते थे ग्यान प्राप्त होने के बाद उन्हे बुद्ध कहा गया जरूरत है शिव जी के उस ग्यान को जानने की जिस ग्यान की वजह से उनकी पूजा हो रही है वो ज्ञान बड़ा है शिव जी नही आज लोग क्रिश्न को किस रूप मे देखते हैं उन्हे प्रेमी घोसित कर दिया गया आखिर कौन सा प्रेम किये थे वो उसे जानने की जरूरत है,
समस्त संत गण संत पिन्टू, रामसकल, अगस्त, पुश्पा देवी, उर्मिला देवी, मंसा देवी,ब्रिजेश जी,लल्लन जी,हीरालाल जी, निवास जी,आदित्य जी,विकास जी,धनवती देवी,गनेश जी,राजकुमारी देवी,लीलावती देवी, ब्रिजकिशोर जी,ब बिरबल जी,संदीप आदि सभी संत गण उपस्थित थे एवं ग्रामवासी,
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…