तारिक खान
प्रयागराज। किन्नर अखाड़े के कथित बॉडीगार्ड पर दुष्कर्म के आरोप में दर्ज मामले में सोमवार को पीड़िता का बयान कोर्ट में दर्ज कराने की तैयारी है। पुलिस ने बताया कि का कहना है कि कोर्ट में बयान दर्ज होने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए जाएंगे।
प्रयास संगीत समिति से गीत-संगीत का प्रशिक्षण लेने के साथ ही बीएससी करने वाली छात्रा कीडगंज क्षेत्र की रहने वाली है। उसने 17 जून को सिविल लाइंस थाने में दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। उसने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि कुंभ के दौरान वह किन्नर अखाड़ा महामंडलेश्वर से मिलने गई थी। इस दौरान वहां उनका बॉडीगार्ड रिक्की मलिक उर्फ मौसिम उर्फ रिक्की खान मिला। जिसने नशीला पदार्थ मिला प्रसाद खिलाकर अश्लील वीडियो बना लिया। फिर सिविल लाइंस स्थित एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। साथ ही कई बार ब्लैकमेल कर जबरन शारीरिक संबंध बनाए। यही नहीं शादी से इंकार पर अश्लील वीडियो व तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल दिए। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज किया। अब कोर्ट में उसका बयान दर्ज कराने की तैयारी है। सूत्रों की मानें तो सोमवार को बयान के लिए पीड़िता को कोर्ट के समक्ष ले जाया जाएगा। बयान के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए जाएंगे। हालांकि मामले में सिविल लाइंस इंस्पेक्टर राकेश चौरसिया से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि विवेचना की जा रही है।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने साफ़ साफ़ हुक्म जारी किया था कि शहर…
फारुख हुसैन डेस्क: असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और…
ए0 जावेद वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। इसे लेकर…
मो0 शरीफ डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के…