उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड बलिया उभाँव थाना अंतर्गत बिल्थरारोड से मधुबन मार्ग पर मंगलवार की रात 9 बजे अज्ञात बदमाशों ने बाईक सवार से रुकवा कर दस हजार रुपये व मोबाइल छीन कर मौके से फरार होगे आप को बताते चले की घटना कुछ इस प्रकार का था विभूति नारायण गुप्ता पुत्र अनरुध गुप्ता उम्र 37 वर्ष ग्राम अखोप का निवास है वह बिल्थरा रोड किसी काम से गए थे तभी उनके मोबाइल पर किसी अंजान व्यक्ति का फोन आया की मैं आप के प्लाटिंग वाले जमीन पर हु आप आते तो जरा प्लाट जमीन दिखा देते तब विभूति नारायण गुप्ता ने उस अंजान व्यक्ति को मना कर दिया कि अभी रात हो गया है मैं आप को कल प्लाट दिखा दूगा पर उस अंजान व्यक्ति ने कहने लगा की मैं बारात करने यहां आया हू आप आज ही दिखा दीजिए तो विभूति नारायण गुप्ता बिल्थरा रोड से प्लाट देखने के लिए निकल पडे अब वह ग्राम बभनिया के पास ही पहुचे थे
की उनकी बाईक रुकवा कर कुछ अज्ञात बदमाशों मारपीट शुरू कर दिया और जेब में रखा दस हजार रूपये व मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गए शोरगुल सुनकर जबतक लोग उहाँ पहुचते वह बदमाशों मौके फरार हो चुके थे स्थानीय लोगों ने घायल विभूति नारायण गुप्ता को सीएचसी सीयर पहुचाया इस घटना की सूचना पाकर भोला जायसवाल सीएचसी सीयर पहुचकर घायल की हालचाल जानकर इस घटना की जानकारी पुलिस को दिए मौके पर पुलिस पहुचकर छानबीन में जुट गई है
मो0 कुमेल डेस्क: उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज बजट सत्र का पहला दिन उर्दू पर…
ईदुल अमीन डेस्क: प्रयागराज में चल रहे कुंभ को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता…
सबा अंसारी नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुवे हादसे जिसमे 40 जाने गई…
शफी उस्मानी डेस्क: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा विधानसभा सत्र में सहयोग की विपक्ष से…
आफताब फारुकी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया इन्फ़्लूएंसर रणवीर इलाहाबादिया को गिरफ़्तारी से अंतरिम…
तारिक खान डेस्क: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की जगह मौजूदा चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार…