प्रदीप दुबे विक्की
औराई,भदोही। भदोही-मिर्जापुर सीमा पर स्थित मिर्जापुर जिले के चिल्लर थाना अंतर्गत भोगांव गंगा घाट पर नहाते समय दो युवक डूब गए। जिनका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया ,सूचना पर पहुंचे मिर्जापुर जिले के आला अधिकारी पुलिसकर्मी और गोताखोर कुछ घंटों तक इधर-उधर करने के बाद आश्वासन देकर चलते बने। दोनों परिवार में युवकों के डूबने की खबर से हर कोई मर्माहत है ,किंतु शासनिक और प्रशासनिक अमला अभी भी पूरी हरकत में नहीं आया है ।ज्ञात हो कि भदोही जिले के औराई कोतवाली अंतर्गत कठारी निवासी मिलन यादव का लड़का अजय यादव 19 वर्ष ,शनिवार की सुबह घर से दो किलोमीटर पर स्थित मिर्जापुर जिले के चिल्ह थाना के अंतर्गत भोगांव निवासी पन्ना लाल यादव के लड़के अंशु उम्र 17 वर्ष से मिलने गया था ।जहां दोनों पहले से भी मित्र हैं ,दोनों ने मन बना कर पास में ही बह रही उत्तरवाहिनी गंगा भोगांव घाट पर नहाने के लिए चले गए। दोनों एक साथ गंगा जी में डुबकी लगाई और फिर ऊपर नहीं आए ।वहां पर मौजूद और स्नान करनेवाले यह देखकर अवाक रह गए और थोड़ी ही देर में यह सूचना दोनों परिवारों के घर पहुंच गई। जहां दोनों परिवार के लोग रोते बिलखते गंगा घाट किनारे पहुंचे। सूचना पर चिल्ह पुलिस मिर्जापुर एसडीएम गोताखोर मौके पर पहुंचे किंतु थोड़े से प्रयास के बाद वह भी यह कह कर चलते बने कि शव उपर आने दे देखा जाएगा। अभी तक दोनों युवकों का कोई अता-पता नहीं है परिवार वालों का बुरा हाल है ,लोग विलाप करने में लगे हैं।
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र में नागपुर के महाल इलाके में दो गुटों के बीच झड़प…
शफी उस्मानी डेस्क: वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, जमीयत उलमा-ए-हिंद, जमात-ए-इस्लामी…
आफताब फारुकी डेस्क: होली के दिन चंडीगढ़ के सेक्टर-25 में एक युवक की इसलिए हत्या…
आदिल अहमद डेस्क: बीती 10 मार्च को एक लोकल यूट्यूब न्यूज चैनल पर एक किसान…
तारिक खान डेस्क: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में एक करवे के बीच में बने…
ईदुल अमीन डेस्क: हाथरस के सेठ पीजी बागला डिग्री कॉलेज में पदस्थ प्रोफेसर रजनीश कुमार…