Categories: Special

मात्र दो दिन बंद होने के बाद दुबारा फिर खुल गई औराई में यह अवैध भांग की दूकान

तारिक आज़मी

औराई,भदोही। लगता है अपराधियों के दिल से पुलिस का खौफ ख़त्म होता जा रहा है। शायद अपराधी अब अपने अवैध कामो को भी खुल्लम खुल्ला अंजाम देने लगे है। इसी कड़ी में हमारी खबर के बाद दो दिन तक बंद रहने वाली औराई के कोठरा बाज़ार में भांग की अवैध दूकान एक बार फिर खुल गई है। इस बार दूकान पहले से आलीशान अस्थिति में खुली है। यही नहीं बल्कि दूकान के बगल में ही बैठ कर पहले की तरह भांग की पिसाई जारी हो चुकी है और स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।वही दुसरे तरफ आबकारी अधिकारी का कहना है कि कोठरा में कोई भांग के ठेके का लाईसेंस नही हुआ है। अब सवाल यह उठता है कि आखिर फिर कैसे यह भांग का ठेका आखिर चल रहा है और किसकी अनुमति से चल रहा है।

बताते चले कि स्थानीय नगर सहित ग्रामीण ईलाकों के कोठरा बाजार में एक भांग की नई नई दूकान खुली है। यहाँ भाग बेचने वाले युवक का दावा है कि उसको इसके लिए नया लाइसेंस मिला है। हमने जब इस सम्बन्ध में आबकारी अधिकारी से फोन पर बात कर जानकारी हासिल किया (रेकार्डिंग सुरक्षित) तो आबकारी अधिकारी ने हमसे बताया कि किसी प्रकार का कोई लाइसेंस कोठरा बाज़ार में नहीं जारी किया गया है। अगर कोई दूकान चला रहा है तो वह निश्चित रूप से अवैध है। हमारी जानकारी में मामला नही था, अब जानकारी में आया है तो निश्चित रूप से कड़ी कार्यवाही होगी। अब अगर इसके बाद भी भांग की दूकान ऐसे खुल्लम खुल्ला चल रही है और स्थानीय पुलिस प्रशासन इसको रोक नही पा रहा है तो स्थानीय थाना पुलिस की भूमिका क्या हो सकती है शायद यह आसानी से समझा जा सकता है।

वही क्षेत्रीय नागरिको ने कैमरे के सामने आने से इनकार करते हुवे आरोप लगाया कि भांग की आड़ में जमकर गांजा भी बेचा जाता है। वही क्षेत्रीय जनता का आरोप है कि इस काले कारोबार को करने वाले युवक बड़े दबंग किस्म के है। जिसके कारण क्षेत्रीय जनता इनके काले कारोबार पर उंगली उठाने से डरती है। अब देखना होगा कि आबकारी निरीक्षक जानकारी हासिल होने के बाद क्या कार्यवाही करते है।

pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

2 days ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

2 days ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

2 days ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

2 days ago