Categories: Crime

दलित महिला का बड़ा आरोप, दबाव के कारण पुलिस ने नहीं किया मेरी मदद

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड (बलिया)। अब तक तो राजनेताओ व अधिकारियों पर किसी मामले में प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से हस्तक्षेप के आरोप तो अनेक सुनने को मिले होंगे, किन्तु किसी न्यायिक अधिकारी का किसी विवाद में हस्तक्षेप का आरोप अब तक सुनने को नही मिला था. परन्तु उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम ससना बहादुर पुर की पन्ना देवी नामक एक दलित महिला ने सोमवार को स्थानीय सीएचसी सीयर में चोटिल अपने बच्चों के उपचार के दौरान बलिया के एक न्यायिक अधिकारी पर चिल्ला-चिल्ला कर आरोप लगाया. उसने आरोप लगाते हुवे कहा कि दबाव में काम कर रही पुलिस से उसे एक भूमि विवाद में समय रहते कोई मदद नही मिली और सोमवार की प्रातः में मारपीट हो गयी। जिसमे उनके रिंकू (25) व कुमारी रीमा (20) लहू लुहान हो गए। हालांकि इस मामले में दूसरे पक्ष से भी दुर्गावती (40), राजेन्द्र (27) व रमेश राम (45) भी चोटिल हुए हैं।

      महिला पन्ना देवी ने आरोप लगाया है कि मौके पर उसकी भूमि में जबरन बारजा दूसरे पक्ष ने निकाल लिया और फिर एक और बारजा निकालने को जबरी कर रहा था। पुलिस में दौड़कर मैं परेशान हो गयी हूँ। न्यायिक अधिकारी के दबाव में कोई कार्यवाही नही हुई, और अन्ततः मारपीट की घटना हो गयी। इसमें पुलिस ने मारपीट के बाद दोनों पक्षो से मुकदमा दर्ज कर लिया है। और सीएचसी सीयर में चोटिलो का उपचार व चोटो का डॉक्टरी परीक्षण कराया है। जिसमे रिंकू, रीमा व रमेश को चिकित्सक द्वारा गंभीरावस्था में सदर अस्पताल के लिए उपचारार्थ रेफर कर दिए गए हैं।

pnn24.in

Recent Posts

महापर्व डाला छठ: अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को व्रती महिलाओ ने दिया अर्घ्य, गंगा नदी के किनारो पर उमड़ा आस्‍था

रेयाज़ अहमद गाजीपुर: सूर्य षष्ठी के महापर्व डाला छठ शहरी और ग्रामीण अंचलो में अपरा…

18 hours ago

अस्तांचल सूर्य को दिया व्रती महिलाओं ने अर्घ्य

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): अस्तांचल सूर्य को अर्घ्य देकर मनौती पूर्ण करने की गुहार लगाने…

18 hours ago

शाहजहांपुर में खेत में जुताई के दरमियान मिला तलवारों, बन्दूको का ज़खीरा

फारुख हुसैन डेस्क: शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के ढकीया तिवारी गांव में स्थित एक…

19 hours ago