Categories: Politics

क्षेत्र की समस्याओं को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने की भूख हड़ताल, आश्वासन के बाद खत्म हुई हड़ताल

सरताज खान

गाजियाबाद लोनी। आज सोमवार को नीलम फैक्ट्री सौ फुटा रोड पर चल रहे धरने पर पँहुची लोनी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा। सौ फुटा रोड पर जनता के दुारा समाजसेवी संगीता ठाकुर के नेतृत्व मे नाली-खडंजे व मुख्य मार्ग की समस्या को लेकर धरना दिया जा रहा था जिसमे संगीता ठाकुर जी भूख हडताल पर बैठी थी जैसे ही इस विषय मे लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा को जानकारी हुई वो तुरंत कालोनिवासियों के बीच पँहुची तथा उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना।

इस अवसर पर कालोनिवासियों को संबोधित करते हुये श्रीमती रंजीता धामा ने कहा कि लोनी मे पिछले काफी समय से लगातार विकास कार्य चल रहे हैं लेकिन फिर भी कुछ जगह पर कार्य नही हुये हैं इसकी जानकारी मुझे भी है। इस अवसर पर संगीता ठाकुर व सर्वसमाज के दुारा रंजीता धामा को ज्ञापन दिया गया जिसमे उनके मुख्य मार्ग पर सडक व दोनों तरफ नाले बनवाने के लिये निवेदन किया गया। रंजीता धामा ने कहा कि आप लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कराया जायेगा व जल्द ही इस सडक के लिये टेण्डर लगाया जा रहा है जो कि जल्द से जल्द पूरा हो जायेगा तथा आप सभी की समस्या का निराकरण कर दिया जायेगा।

इस अवसर पर रंजीता धामा ने भूख हड़ताल पर बैठी संगीता ठाकुर को जूस पिलाकर उनकी भूख हड़ताल समाप्त करायी तथा उनकी समस्याओं को जल्द समाप्त कराने को लेकर आश्वस्त किया। इस अवसर पर संतोष देवी, सत्यवती देवी, कैलाशो देवी, सुनहरी, फिरोज, रवि शर्मा, छोटे अल्वी, इमरान कुरैशी, दिलशाद, बलराज, रंजन, सोनू आरसी सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनिवासी उपस्थित रहे।

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts

पुरे देश में चर्चा का विषय बनी लापता माधवी के मुताल्लिक क्या है आखिर पुलिस को अभी तक पता…?

सबा अंसारी डेस्क: हैदराबाद के मीरपेट पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक महिला के कथित तौर…

15 hours ago

हमास-इसराइल युद्ध: इसराइल ने रोकी गज़ा से विस्थापित फलिस्तीनी नागरिको की आमद, कहा हमास ने समझौते का किया उलंघन

शफी उस्मानी डेस्क: ग़ज़ा पट्टी के उत्तर में फ़लस्तीनियों की वापसी अभी रुकी हुई है।…

15 hours ago

फ़िल्मी स्टाइल में चोरो ने बनाया विस्फोट करके संग्राहलय में रास्ता और सोने की बनी 4 प्राचीन कलाकृति चुरा ले गए

आदिल अहमद डेस्क: नीदरलैंड्स के एक संग्रहालय में चोरी का मामला सामने आया है। यह…

17 hours ago