Categories: UP

रोही बाईपास पुल टूटने से आवागमन हुआ ठप, भरवारी बाज़ार पर पड़ा भारी वाहनों का बोझ

तब्जिल अहमद

कौशाम्बी, रोही पुल टूटने खबर को संज्ञान में लेते हुए कौशांबी सांसद विनोद सोनकर व जिलाधिकारी कौशांबी मनीष कुमार वर्मा द्वारा टूटे पुल का निरिक्षण किया गया। इस दौरान कौशांबी सांसद के द्वारा यह भी बताया गया कि इस तरह पुल का टूट जाना वाकई चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा कि जिस समय इस पुल को बनाया गया उस समय प्रदेश में समाजवादी की सरकार के द्वारा इस पुल को बनाया गया। समाजवादी सरकार के समय जो भी ठेकेदार के द्वारा पुल बनाया गया, जल्दी ही एक समिति बनाकर ठेकेदार व जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अभी हाल ही मे रोही बाईपास का लेन टूटा गया था जिसे बन्द करके बनाने का काम किया जा रहा था। लेकिन आज फिर से ओवर लोड वाहन के चलते दूसरी तरफ का भी पुल टूट गया, जिसकी वजह से दोनो ओर की रोही बाईपास का पुल बन्द कर दिया गया है। वही भारी माल वाहनो का अब दबाव भरवारी नगर मे बढ़ गया है। जिसके चलते लोगो को काफी परेशानी हो रही।

pnn24.in

Recent Posts

नशे में धुत जीजा कर रहा था अपनी पत्नी से झगड़ा, बीच में आया साला तो चबा लिया जीजा ने साले का होठ

मो0 कुमेल डेस्क: नशे में धुत जीजा के साथ दीदी के हो रहे झगड़े को…

8 hours ago