आग बरसाते सूरज से बेहाल जन जीवन
बापूनन्दन मिश्र
रतनपुरा (मऊ ):भीषण गर्मी एवम् भारी तापमान कारण जहां दिन में आम लोगों के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल वहीं पानी के अभाव में बेजुबान जानवरों के लिए गर्मी किसी मुसीबत से कम नहीं है दिन के प्रारंभ होते ही सूर्य की किरणे अपना प्रभाव सिर चढ़कर दिखा रही हैं। भारी तापमान के चलते एक तरफ आम जन जीवन अस्त व्यस्त पड़ा है तो वहीं दूसरी ओर बेजुबान जानवरो की हालत भी कुछ ठीक नहीं है। क्षेत्रो में यहां वहां नीलगायों समेत सांड भैंसो का झुंड पानी की तलाश में भटकते हुए देखे जा रहे है। विकास खंड रतनपुरा के उत्तर्वर्टी इलाका बिलौझा ,बड़ागांव,मलपुर लोहराई, छिछोर,गहना,नसीराबाद आदि दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली नहर से पानी गायब है साथ ही क्षेत्र के पोखरों ,जलाशयों से भी पानी नदारद है ऐसे में बेजुबान जानवरो की व्यथा कैसे दूर हो यह बात सोच से परे है। क्षेत्र में जगह पोखरों से मछली निकली जा रही है जिसने जाल की जगह पंपिंग सेट के जरिए पानी को व्यर्थ बहाकर मछली पकड़ी जा रही जो कि पोखरों से पानी गायब होने का प्रमुख कारण बना हुआ है ।इस मामले में ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारियों की निष्क्रियता कहे या समाज के समस्यायों के प्रति संवेदनहीनता लेकिन बेजुबान जानवरो की समस्या तो गंभीर बनी हुई है।