Categories: UP

भदोही – गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा ज्ञानपुर, एक की मौत, एक घायल

प्रदीप दुबे विक्की

भदोही जनपद के ज्ञानपुर में शुक्रवार को को गोलियों की तडतड़ाहट से थर्रा उठा। भूमि विवाद में पीडब्ल्यूडी के पीछे विवदित भूमि को लेकर आमने सामने हुए दो पक्षों में मारपीट के बाद एक पक्ष के लोगों ने फिल्मी स्टाइल में गोली मारकर चकटोडर गांव निवासी रविंद्र तिवारी उर्फ पप्पू नामक अधेड़ की हत्या कर दी, जबकि उसका पुत्र गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए वाराणसी रेफर किया गया है।

घटना से आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर आए हैं और दुर्गागंज त्रिमुहानी पर शव को रखकर चक्काजाम कर दिया है। बाद में पुलिस अधिकारियों के अलावा मौके पर पहुंचे विधायक विजय मिश्र ने लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया। ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के चकटोडर गांव निवासी रविंद्र उर्फ पप्पू का नगर के पीडब्ल्यूडी के पीछे की एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जाता है राम क पुरा निवासी एक पक्ष ने अपनी जमीन वाराणसी के किसी व्यक्ति को बेच दी थी। मामला चकबंदी में विचाराधीन था। इसे लेकर शुक्रवार को दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। आरोप है कि दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति ने रविन्द्र पर गोली चला दी। बचाव में उतरे रविन्द्र के बेटे को भी गोली लगी। रविन्द्र की मौके पर मौत हो गयी, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने शव को दुर्गागंज त्रिमुहानी पर रखकर चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों और विधायक ज्ञानपुर विजय मिश्रा ने समझा-बुझाकर चक्काजाम समाप्त कराया। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गयी है। बड़ी बात यह है कि मृतक रविन्द्र ऊर्फ पप्पू तिवारी के यहां सात जुलाई को विवाह है। फिल्मी स्टाईल मे हुई इस हत्या से जुड़ी एक तस्वीर भी वायरल हो रही है। बहरहाल, पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

aftab farooqui

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

19 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

19 hours ago