Categories: Lakhimpur (Khiri)

रसूखदारों का स्डक पर उपद्रव, बाइक सवार को मारी टक्कर, पुलिस पर भी हुवे हमलावर

फ़ारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी

लखीमपुर खीरी में एक बार फिर रसूखदारों के द्वारा उपद्रव देखने का मामला सामने आया है जहां पर रसूखदारों ने न सिर्फ सड़क पर मोटर साइकिल सवारों को टक्कर मारी बल्कि मौके पर पहुंची पुलिस पर भी बांके से हमला भी कर दिया और यहीं नहीं उनको गाड़ी से कुचलने का भी प्रयास किया गया ।

जी हां दरअसल यह पूरा मामला लखीमपुर खीरी के पलिया पलिया कोतवाली का है जहाँ एक कार जिसका नंबर उत्तर प्रदेश 27 – a j – 2328 no. है और कार की नंबर प्लेट पर न्यायाधीश भी लिखा हुआ है और जब कार न्यायधीस की तो फिर कहना क्या और इस कार ने पहले तो पीछे से बाइक सवार को टक्कर मारी जिसके बाद बाइक सवार और कार में बैठे लोगों में विवाद होने लगा और जब इस विवाद की सूचना जब पुलिस को हुई तो मौके पर पहुँची पुलिस ने घटना का जायज़ा लिया पुलिस और कार सवार आपस मे बात कर ही रहे थे कि पुलिस और कार के ड्राइवर में हाथा पाई और गाली गलौच होने लगी जो आप उपने टीवी स्क्रीन पर साफ देख सकते है और यही नहीं तभी एका – एक कार में सवार एक शख्स ने बाका निकाल लिया और पुलिस पर वार करने का प्रयास करने लगा जिसके बाद पुलिस के 2 जवान घायल भी हो गए, काफी प्रयास के बाद पुलिस ने इन रसूखदारों पर काबू पाया और कार सहित हमलवार और बाके को जप्त कर लिया लेकिन थाने पहुचते ही मंज़र कुछ अलग दिखा जिस शख्स ने पुलिस पर बाके से हमला किया था उस शख्स को पुलिस पूरे सम्मान के साथ कुर्सी पर बैठाए हुए है जबकि पुलिस को तत्काल हमलावर को हवालात में डालना चाहिये था रसूखदारों का पुलिस पर किस तरह का दबाव है ये तो पुलिस के अधिकारी ही जान सकते हैं, लेकिन बड़ा सवाल यह उठता है कि जिस तरह कार सवार शख्स ने पुलिस पर बांके से हमला कर घायल किया उसे इतना सम्मान क्यों दिया जा रहा है।फिर एक सवाल यह भी सामने आता है जब एक आम आदमी पुलिस से ऊंची आवाज में बात भी कर ले तो यह पुलिस के लिये बहुत बड़ी बात हो जाती है और आज सिर्फ न्यायधीस लिखी गाड़ी में बैठे रसूखदारों ने इतना सबकुछ किया फिर भी उन पर कोई अपराधी न मानकर उनको सम्मान दिया जा रहा है जो खुद में भी बड़ा सवाल है ।

aftab farooqui

Recent Posts

बोले ट्रंप ‘भारत में 21 मिलियन डॉलर वोटर टर्नआउट के लिए देने की क्या ज़रूरत है’

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के…

1 hour ago

हमास ने इसराइली सेना को सौपा 4 बंधको के शव, कहा इसराइली हमलो में हुई इनकी मौत

सबा अंसारी डेस्क: इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा है कि ग़ज़ा में…

2 hours ago

कर्णाटक के सीएम सिद्धरमैया और उनकी पत्नी को एमयुडीए से जुड़े कथित ज़मीन घोटाले ममाले में लोकायुक्त पुलिस ने दिया क्लीन चिट

फारुख हुसैन डेस्क: मैसूर अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमयूडीए) से जुड़े कथित ज़मीन घोटाले मामले में…

4 hours ago

आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी: शमी ने झटके 5 विकेट, तौहीद की सेंचुरी के सहारे बंगलादेश ने दिया भारत को 229 रनों की चुनौती

शफी उस्मानी डेस्क: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने टीम इंडिया के…

4 hours ago