Categories: CrimeNational

महाराष्ट्र – युवक को मारपीट कर कथित तौर पर जबरदस्ती जय श्री राम का नारा लगाने को किया मजबूर, शिकायत हुई दर्ज

तारिक ज़की/जुबैर अहमद

मुंबई. देश में इस प्रकार की घटनाये लगातार सामने आ रही है जिसमे चंद लोगो द्वारा किसी एक को घेर कर उसके साथ मारपीट करते हुवे कथित रूप से जय श्री राम का नारा ज़बरदस्ती लगवाने का आरोप लग रहा है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हडको कॉर्नर पर गुरुवार को आधी रात में 8-10 लोगों ने एक मोटरसाइकिल चालक युवक को रोककर उसके साथ मारपीट किया और कथित तौर पर ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने के लिए मजबूर किया। इस बारे में बेगमपुरा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक जटवाड़ा रोड परिसर के मुजफ्फरनगर का निवासी 28 साल का इमरान इस्माइल पटेल नाम का युवक औरंगाबाद के एक होटल में काम करता है। वह बीती रात यानि गुरुवार को करीब 12 बजे होटल बंद होने के बाद मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। उसे हडको एन-13 में रोड के बीच एक मोटरसाइकिल आड़ी खड़ी दिखाई दी। इस पर इमरान ने रुककर वहां पर खड़े युवकों से मोटरसाइकिल हटाने के लिए कहा।

पीड़ित ने आरोप लगते हुवे मीडिया को बताया कि इमरान को देखकर वहां के आठ-दस युवक एकत्रित हो गए। उन्होंने इमरान की मोटरसाइकिल की चाभी छीन ली। जिसे लेकर  उनमें बहस शुरू हो गई। युवकों ने इमरान से पूछा कि वह कहां जा रहा है। उसने घर जाने की बात कही तो कुछ ने उसके साथ मारपीट की और गाली-गलौज की। उससे जबर्दस्ती ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने के लिए कहा। इमरान ने उनकी  बात नहीं मानी और नारा लगाने से इनकार कर दिया। इस पर उसे घेरकर खड़े युवकों ने मारपीट की। डर के मारे मोटरसाइकिल सवार ने ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाना शुरू कर दिया।

पीड़ित के अनुसार मारपीट के कारण इमरान के शोर मचाने से आसपास के लोग वहां एकत्रित हो गए। उनमें से गणेश भाऊ नाम के व्यक्ति ने इमरान को युवकों के चंगुल से छुड़ाया और घर भेज दिया। इसके बाद शुक्रवार को सुबह इमरान ने बेगमपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। बेगमपुरा पुलिस थाने के इंस्पेक्टर मधुकर सावंत ने कहा कि शिकायत मिल गई है। जांच पूरी होने के बाद तथ्यों को परखा जाएगा।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

2 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

2 hours ago

अडानी प्रकरण में चर्चा की विपक्ष द्वारा संसद के दोनों सदनों में उठी मांग, हुआ हंगामा, सदन कल तक के लिए हुई स्थगित

शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…

2 hours ago

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

4 hours ago