आफताब फारुकी
नई दिल्ली. भाजपा सांसद रमा देवी प्रकरण में आज सपा सांसद आज़म खान ने सदन में रमा देवी से माफ़ी मांग लिया है। आजम खान ने माफी मांगते हुए कहा कि मेरी ऐसी कोई भावना चेयर के प्रति नहीं थी और न कभी हो सकती है। मेरे भाषण और आचरण को सारा सदन जानता है। इसके बावजूद भी चेयर को ऐसा लगता है कि मेरे से कोई गलती हुई तो मैं उसकी क्षमा चाहता हूं। इससे पहले सपा नेता अखिलेश यादव, आजम खान और बीजेपी सांसद रमा देवी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के साथ मुलाकात भी थी। इसी मीटिंग में फैसला हुआ कि आजम खान को सदन में माफी मांगनी चाहिए।
रमा देवी ने कहा कि आजम खान के बयान से देश के महिला और पुरुष दोनों को बुरा लगा है। यह बात वह नहीं समझेंगे। इनकी आदत बिगड़ी हुई है। जरूरत से ज्यादा बिगड़ी हुई है। मैं यहां ऐसे कमेंट सुनने नहीं आई हूं। वहीं आजम खान की माफी के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने मामले का पटाक्षेप करते हुए सभी सांसदों को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि यह सदन सभी का है और सभी के सहयोग से चलता है। सदस्यों को ऐसी भाषा से दूर रहना चाहिए ताकि सदन की गरिमा को नुकसान न पहुंचे।
संजय ठाकुर डेस्क: मेरठ के मवाना में उस समय काफी तनाव की स्थिति पिछले दिनों…
फारुख हुसैन डेस्क: हाथरस का एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा…
तारिक आज़मी वाराणसी: मुल्क की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट में आज सीजेआई डीवाई चंद्रचूड…
फारुख हुसैन डेस्क: भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ का आज सुप्रीम कोर्ट में आखिरी…
मो0 कुमेल डेस्क: नशे में धुत जीजा के साथ दीदी के हो रहे झगड़े को…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी में हरे कृष्ण ज्वैलर्स के कर्मचारी से सोने, चांदी, और हीरे…