Categories: ReligionUP

भदोही के प्रमुख समाचारों पर एक नज़र प्रदीप दुबे “विक्की” के संग

दस दिनों से सिस्टम खराब होने से डाकघर का कार्य बाधित

मोढ.(भदोही) स्थानीय बाजार में स्थित उप डाकघर का कंप्यूटर सिस्टम विगत 10 दिनों से खराब पड़ जाने के कारण काफी कार्य बाधित चल रहा है जिस के संबंध में उप डाकपाल छविनाथ से वार्ता करने पर बताया कि सिस्टम अचानक खराब हो गया था जिसे बनाने के लिए कंप्यूटर इंजीनियर को बुलाकर बनवाया तो गया परंतु पूरे सिस्टम लोड नहीं किया जा सका ,जिसके कारण रजिस्ट्री आदि का कार्य  बाधित चल रहा है

रजिस्ट्री आदि के लिए लोगों को ज्ञानपुर ,सुरियावा  अथवा  भदोही का चक्कर काटना पड़ रहा है  , जिसकी जानकारी निरीक्षक डाकघर उपमंडल ज्ञानपुर  को भी दी गई, उन्होंने भी इस बात को स्वीकार किया और कहा कि  कार्य बाधित चल रहा है जिसका मुझे भी खेद है ,जन समस्याओं को देखते हुए जल्द ही सिस्टम को ठीक करा लिया जाएगा।

कब मिलेगा डाकघर को नया भवन आये नये डाक अधीक्षक

गोपीगंज डाकघर को नया भवन कब मिलेगा इसको लेकर जर्जर भवन मे काम कर रहे कर्मचारियों मे असमंजस की स्थिति बन गयी है। डाकघर की स्थिति से भली भाँति अवगत हो चुके डाक अधीक्षक वाराणसी का स्थानांतरण हो गया है।

किराए के मकान मे चल रहा  भवन जर्जर हो गया है बारिश के मौसम मे जहा छत से पानी टपकता है वही आए दिन चप्पड़ गिरता रहता है। जर्जर भवन मे जोखिम मे जान डाल कर काम कर रहे कर्मचारी मकान मालिक द्वारा भवन की मरम्मत न कराने से मकान बदलने की मांग कर रहे थे।स्थिति को गम्भीरता से लेते हुए डाक अधीक्षक ने स्थानीय एस डी आई से जाच कर रिपोर्ट तलब कर लिया था। एस डी आई की रिपोर्ट उनके पास तक पहुचता तब तक उनका तबादला गोरखपुर कर दिया गया।  नये डाक अधीक्षक आने की सूचना पर  गोपीगंज मे कार्यरत कर्मचारियों मे नये भवन को लेकर बेचैनी बढ गई है। इसके बावजूद भी कर्मचारियों ने आशा व्यक्त किया की नये डाक अधीक्षक भी मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करेंगे।

भाजपा की बैठक में सदस्यता अभियान पर जोर

मोढ़,भदोही। भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक मोढ़ बाजार स्थित निजी संस्थान में बुधवार को जिलाध्यक्ष हौसला प्रसाद पाठक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें सर्वप्रथम सदस्यता अभियान के प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई, तथा सदस्यता अभियान के मद्देनजर समस्त कार्यकर्ताओं को सदस्यता सामग्रियों का वितरण किया गया।

इस क्रम में राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा माननीय स्वतंत्र देव सिंह( परिवहन मंत्री) उत्तर प्रदेश का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया।  कार्यक्रम के अंत में जिला कार्यालय प्रभारी विरेंद्र शुक्ल के बड़े भाई स्वर्गीय राजेंद्र शुक्ल के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया गया। इस मौके पर प्रभात श्रीवास्तव, लाल बहादुर मौर्य, रोहित पांडेय, सुरेश दूबे, महेन्द्र पांडेय, दीपक पाठक, रतन उपाध्याय, संजीव, अनुराग, विपुल, शिवपूजन, दिनेश, बबलू यादव आदि मौजूद रहे।

जिले के अलग-अलग थानाक्षेत्रों से कुल 07 व्यक्ति गिरफ्तार

ज्ञानपुर, भदोही। पुलिस अधीक्षक राजेश यस  के निर्देश पर  अपर पुलिस अधीक्षक  व क्षेत्राधिकारी के दिशा निर्देशन में चलाए गए धरपकड़ अभियान के तहत  बुधवार को थाना ज्ञानपुर क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0 अछैबर नाथ द्वारा ग्राम नियामकपुर से 01 नफर अभियुक्त को शान्ति भंग के अंदेशा में अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। थाना गोपीगंज  क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0 सुशील तिवारी द्वारा ग्राम जोगनिका से 01 नफर अभियुक्त को शान्ति भंग के अंदेशा में अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।

इसी प्रकार थाना भदोही क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0 अजय कुमार मिश्रा द्वारा मु0अ0 सं0 260/19 धारा 363 आइ०पी०सी०  का वांछित अभियुक्त राजन यादव पुत्र जितेन्द्र कुमार यादव निवासी पुरवा धरमपुर थाना भदोही को मोढ रेलवे स्टे0 के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। उ0नि0 आशीष द्वारा पिपरीत जोन का पुरा से 03 नफर अभियुक्त को शान्ति भंग के अंदेशा में अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।

थाना औराई क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0 राजेन्द्र सिंह यादव द्वारा ग्राम इटवा से 01 नफर अभियुक्त को शान्ति भंग के अंदेशा में अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। थाना ऊँज क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0 मन्ता यादव द्वारा ग्राम पूरेमटुका से 01 नफर वारण्टी अभियुक्त सभाजीत प्रसाद यादव पुत्र बेचन यादव निवासी पूरेमटुका थाना ऊँज जनपद भदोही को उसके घर से गिरफ्तार कर  न्यायालय भेज दिया गया है।

रोजगार मेले में 91 अभ्यर्थियों का चयन

ज्ञानपुर, भदोही। नगर के पुराने कलेक्ट्रेट बालीपुर में बुधवार को जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें एस०एल० वी० सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम हरियाणा के भर्ती अधिकारी सुनील कुमार यादव तथा एक्जेन्ट एक्वा० प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ के भर्ती अधिकारी आनंद सिंह, हेमंत शिव शक्ति बायो टेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी वाराणसी के भर्ती अधिकारी धनंजय कुमार तथा एक्वाप्रेशर हेल्थ केयर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ के भर्ती

अधिकारी अभिषेक कुमार और भारतीय जीवन बीमा निगम के भर्ती अधिकारी विशाल कुमार सरोज एवं धीरज कुमार गुप्ता आदि सहित 05 कंपनियों के भर्ती अधिकारियों ने चयन प्रक्रिया में भाग लिया। रोजगार मेले में लगभग 300 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें उक्त कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा 91 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी रामयतन यादव, सत्यदेव, लायक हुसैन,लव कुमार मिश्रा ,अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।

सुरक्षा के प्रति बालिकाओं को किया गया जागरूक

ज्ञानपुर, भदोही। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये गए बालिका सुरक्षा अभियान कवच के अंतर्गत प्रत्येक जिले में जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज भदोही जिले के गोपीगंज नगर में न्यायालय बाल कल्याण समिति के सदस्य श्री आनन्द कुमार दुबे ,श्रीमती अर्चना सिंह एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री अजय सिंह द्वारा भारत भारती पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोपीगंज,एवम भारत-भारती इंटर मीडिएट कालेज पुरेगुलाम ,गोपीगंज बालिकाओं को सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया और उन्हें स्वयं की सुरक्षा कैसे करनी है

उन्हें अपनी और अन्य जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए शासन द्वारा संचालित टोलफ्री नम्बरों जैसे 100,101 ,102 108 ,181,182 ,1090 ,1098 ,112 आदि के बारे में भी बताया गया। उन्हें कन्या सुमंगला योजना ,विधवा पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन योजना विकलांग पेंशन योजना आदि के बारे मेभी जानकारी दी गयी।

कांवरियों का समूह बाबाधाम को रवाना

गोपीगंज, भदोही। शिव का प्रिय महीना सावन कल से प्रारंभ हो रहा है, ऐसे में भदोही के ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर कावड़ियों का समूह बाबा धाम के लिए रवाना हो रहा है, मान्यता है कि सावन मास में शिव को जल चढ़ाने पर भगवान भोलेनाथ खुश होते है।जब रोम रोम में शिव बसे होते है तो हर कठिन डगर भी फूलों में बदल जाता है, 17 तारीख से सावन मास शुरू हो रहा है, कावड़ियों का समूह वाराणसी तो कोई बाबा धाम बिहार के लिए रवाना हो रहा है। ऐसे में शिव भक्त केसरिया वस्त्र पहन शिव भक्ति में लीन होकर शिव दरबार में जल चढ़ाने के लिए रवाना हो रहे है।

हर साल कावड़िये प्रयागराज से वाराणसी के लिए तो वहीं बिहार के देवघर के लिए भी शिव भक्त रवाना होते है। शिव भक्त बताते है कि सैकड़ो किलोमीटर उन्हें पैदल जाना होता है ऐसे मे शिव भक्तों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना होता है, पैदल चलते चलते उनके पैरों पर छाले हो जाते उसके बावजूद उनका कहना है शिव शक्ति देते है वो भक्ति के रंग में रंग कर शिव दरबार मे जाते है और शिव को जल चढ़ाते है। कई ऐसे कावड़िये भी है जो 38 वर्षो से लगातार बाबा धाम बिहार के लिए जा रहे है, शिव के मंदिर में उपस्थिति दर्ज करा रहे है, उनकी आस्था है कि कभी भी भोलेनाथ उन्हें उदास नहीं करते।हर सावन उन्हें जरुर अपने दरबार में बुलाते हैं।

महिला अल्पावास के अथक प्रयास से मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को मिलाया गया परिजनों से

गोपीगंज,भदोही।नगर स्थित महिला स्वधार गृह जो अक्सर ही बिछड़े हुए लावारिस महिलाओं व किशोरियों को उनके परिजनों के सुपुर्दगी में दे चुका है। मंगलवार को भी बिहार की मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला रमावती देवी पत्नी राहुल राय निवासी मिंगर टोला थाना रिविलगंज जनपद छपरा और उसके दो बच्चो को परिजनों से मिलवाकर परिवार को खुसी प्रदान करवाई।

बताते चले 5 जुलाई को पीआरबी डायल 100 को उक्त महिला अपने दो छोटे बच्चो के साथ गोपीगंज क्षेत्र में भटकती मिली थी। जिसे थाना के माध्यम से महिला स्वधार गृह में दाखिल करवाया दिया। गया था जहां अधीक्षिका गरिमा सिंह महिला की काउंसलिंग करके किसी प्रकार घर वालो का पता ठिकाना की तलाश करके परिजनों को बुलवाया। जहां पति राहुल राय और परिवार के अन्य सदस्य स्वधार गृह पहुचकर महिला व बच्चो की पहचान कर हंसी खुशी घर लेकर चले गए। पति ने बताया कि महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ है। जिसका उपचार भी चल रहा है। पहली जुलाई को अचानक वह दोनों बच्चों के साथ घर से गायब हो गई थी। जिस संबंध में स्थानीय थाना में गुमशुदगी भी दर्ज करवाया था।

pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

9 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

10 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

12 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

16 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

16 hours ago