प्रदीप दुबे विक्की
भदोही 30 जुलाई। भदेाही जिले के शहर कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे ठग व झांसेबाज को गिरफ्तार किया है जो नोट दोगुना करने के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाता था। भदोही रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 2 सिविल लाइन से गिरफ्तार हुआ यह झांसेबाज ठग जौनपुर जनपद के जलालपुर का बताया गया है। उसके पास से बैग में 20 गड्डी नोट के साइज का काला कागज पुलिस ने बरामद किया है।
इस सम्बन्ध में मंगलवार को भदोही कोतवाली में पुलिस क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की जौनपुर जनपद के जलालपुर निवासी मनोज कुमार सिंह नोट दोगुना करने के नाम पर किसी को ठगी का शिकार बनाने पहुंचा है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने भदोही रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 2 की तरफ सिविल लाइन के समीप मनोज कुमार सिंह एक बैग लिये खड़ा था। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा। तभी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भदोही व हमराहियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। बैग की तलाशी लेने पर बैग में सौ रूपये के नोट के साइज के बीस गड्डी काले कलर के सादे कागज बरामद हुए हैं। सोलह गड्डियों में प्रत्येक गड्डियों के ऊपर सौ-सौ रूपये के असली नोट लगे हुए थे। पकड़े गये आरोपी मनोज कुमार सिंह से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि लोगो को नोट दोगुना करने का झांसा देकर उसका असली नोट ले लेता हूं। तथा उसके बादले नकली नोटो की गड्डी दे देता हूं।
उसने बताया कि यह काम रेलवे स्टेशन व बस स्टेशनो के इर्द-गिर्द करता हूं। नोटो को दोगुना करने वाले आरोपी मनोज कुमार सिंह पर वाराणसी व मिर्जापुर जनपद में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि नोट दोगुना करने वाले ठग को गिरफ्तार करने में भदोही कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम शामिल रही। पुलिस अधीक्षक ने बरामदगी करने वाली टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…
ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…
तारिक आज़मी डेस्क: आज 15 नवम्बर को जब पूरा देश देव दीपावली मना रहा है,…
आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…