Categories: Crime

लखीमपुर खीरी में महिला का आरोप, गैंग रेप के बावजूद भी पुलिस नहीं दर्ज कर रही दो हफ्ते से शिकायत

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी। तराई में  हवस के भूखे भेड़ियों का  आतंक  बढ़ता जा रहा है आए दिन दरिंदे  बहू और बेटियों की असमत लूटकर कानून व्यवस्था को  चुनौती दे रहे हैं  लेकिन समाज के पहरेदार खर्राटे भर रहे हैं। लखीमपुर खीरी में  एक बार फिर एक महिला को हवस के दरिंदों ने शिकार बनाया है। जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला लखीमपुर खीरी के थाना खीरी क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। यहां 5 हवस के भूखे भेड़ियो ने एक महिला का अपहरण कर उसकी आबरू को तार-तार कर दिया। जिसके बाद दरिंदों के चंगुल से छूटकर जब महिला थाने पर न्याय की गुहार लेकर पहुंचती है तो वहां पुलिसकर्मी संवेदनहीनता की सारी हदें पार कर देते हैं। पंद्रह दिनों से महिला पुलिस के आला अफसरों की चौखट के चक्कर लगा रही है और दरिंदे खुलेआम घूमकर गैंगरेप पीड़िता को ही मौत की नींद सुलाने की धमकी दे रहे हैं।

48 घंटे पूर्व  उन्नाव रेप कांड  कि पीड़िता के साथ  जो कुछ हुआ वह पूरा देश  देख रहा है  लेकिन  यूपी पुलिस फिर भी  दिल को दहला देने वाली  ऐसी घटनाओं से  सीख नहीं ले रही है शायद इसी का परिणाम है  कि महिला के साथ  गैंग रेप करने वाले  आरोपी घटना के प्र॔दह दिनों के बाद भी खुलेआम  घूम रहे हैं। ऐसे में  सवाल उठता है क्या लखीमपुर खीरी में महफूज नहीं रही है बहू बेटियां ? घटना कुछ इस प्रकार है खीरी थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक महिला का आरोप है की उसको विगत 14 जुलाई को क्षेत्र के ही 5 युवक वक्त अपहरण कर लेते हैं जब वह अपने घर से अपनी सिलाई की दुकान पर जा रही थी। इसी दौरान  ओयल कस्बे के आगे महिला को दबोच कर लग्जरी कार में डाल लेते हैं। महिला के आरोपों के अनुसार पांचो दरिंदे उसके साथ बारी बारी से रेप करते हैं और  फिर उसे बेहोशी की हालत में किसी सुनसान जगह पर ले जाकर छोड़ देते हैं।

महिला का कहना है कि होश में आने के बाद किसी तरह महिला अपने घर पहुंचती है और परिजनों को अपनी आप बीती सुनाती है। जिसके बाद न्याय की गुहार लेकर संबंधित थाना क्षेत्र खीरी पहुंचती है। महिला का आरोप है कि आरोपी पुलिस में बड़ी पकड़ का फायदा उठाते है और जब वह अपने परिजनों के साथ थाने पर न्याय की गुहार लेकर पहुंचती है तो वहां तैनात दरोगा उल्टे महिला को ही कसूरवार ठहरा देता है। थाने पर न्याय ना मिलते देख महिला पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाती है जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर गैंगरेप पीड़िता से तहरीर लेकर कार्यवाही की बात तो की जाती है लेकिन दो हफ्ते का समय बीत जाने के बावजूद खीरी पुलिस गैंग रेप जैसे जघन्य अपराध को दबाए बैठी है। जबकि महिला आए दिन कोतवाल से लेकर कप्तान ऑफिस के चक्कर काट रही है।

pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

12 hours ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

12 hours ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

12 hours ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

12 hours ago