ज्ञानेंद्र दुबे
सौरिख (कन्नौज). कच्चे मकान की दीवाल भरभराकर गिर गई जिसमे चाय पी रहा बालक दब गया तेज आवाज सुनकर बाहर अपने पति को चाय देने गयी मृतक की मां अंदर आयी नजारा देखकर चिल्लाने लगी जिसको सुनकर पड़ोसी दौडपडे मलबे में दबे हुए लड़के को बाहर निकाल कर डॉक्टर के यंहा ले गए जंहा उन्होंने मृत घोषित करदिया घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे उपजिलाधिकारी ने हरसम्भव मदद दिलाने का आश्वासन देते हुए लेखपाल रिपोर्ट बनाने के लिए कहा और छिबरामऊ पुलिस को घटना की जानकारी फोन पर दी।
सौरिख बिकास खण्ड की ग्राम पंचायत जाफराबाद में नित्य की भांति चाय बनाकर अपने बड़े बेटे देवेश को पीने के लिए देकर वह अपने पति रामवीर कठेरिया को देने के लिये बाहर आगई और मृतक वंही बैठ कर चाय पीने लगा तभी खड़ी कच्ची दीवाल भरभराकर गिर गईं जिसमे देबेश पुत्र रामवीर कठेरिया उम्र 9 बर्ष दब गया दीवाल गिरने की आवाज सुनकर मृतक की माँ उमा घर के अन्दर आयी दीवाल पलटी देख वह जोर जोर से रोने लगी
आवाज सुनकर पड़ोसी लोग घर के अंदर आगये और दीबाल के मलबे में दबे देवेश को बाहर निकाल कर छिबरामऊ में प्राइवेट अस्पताल ले गए जंहा डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी गौरव शुक्ला से प्रधान द्वारा प्रधानमंत्री आवास न देने की शिकायत करते हुए कहा कि यदि आवास मिलगया होता तो यह घटना नही होती।यह भी बताया कि मृतक देवेश की मां उमा व पिता रामवीर कठेरिया दोनो ही बिकलांग है।भूमहींन होने कारण मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते है।मृतक सबसे बड़ा था।दूसरे नंबर के बेटे कानाम अंगद उम्र 7बर्ष, छोटे बेटे का नाम बच्चू है।घटना के बाद से माँ उमा व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र के भंडारा ज़िले में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट के कारण छत…
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार में मोकामा विधानसभा क्षेत्र के नौका जलालपुर पंचायत में हुई गैंगवार…
अनिल कुमार पटना: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
आदिल अहमद डेस्क: यूक्रेन में युद्ध ख़त्म करने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की पीठ विदेशी नागरिकों के निर्वासन और असम के हिरासत…
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…