सरताज खान
गाजियाबाद लोनी। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष को पत्र लिखकर क्षेत्र में सभी संचालित अवैध मांसाहारी होटल और दुकानों को बंद करने के लिए कहा है।
विधायक ने लोनी नगर पालिका परिषद् क्षेत्र को अवगत कराते हुए पत्र में लिखा है कि लोनी ‘एयर क्राफ्ट ओर्डिनेंस’ के अंतर्गत आता है। इसलिए पूरे नगरपालिका परिषद् क्षेत्र में कोई भी मांसाहारी होटल, मांस की दुकानें, हड्डी एकत्र करना एवं ऐसे किसी भी पदार्थ जिससे कि पक्षी आकर्षित होते हो, सभी अवैध है क्योंकि ओर्डिनेंस का उल्लंघन राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़ा होने के कारण राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है। साथ ही विधायक ने कहा कि विधायक बनते ही नगर पालिका का सदस्य होने के नाते, नगर पालिका परिषद् में चुनाव प्रस्तावित होने के कारण उन्होनें कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहण करते हुए इन सभी मांसाहारी होटल, मांस की दुकानों एवं हड्डी मिल आदि को बंद करा दिया था।
क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि नगर पालिका का गठन होने व चेयरमैन बनने के लगभग 5 माह बाद अधिकतर मांस के होटल व अवैध मांस की दुकानें क्षेत्र में पुनः संचालित होनी शुरू हो गई जो आज भी बदस्तूर जारी है। साथ ही विधायक ने कहा कि इस सम्बंध में कई बार अधिकारियों को बार-बार इनपर कार्रवाई करने के लिए कहने के बाद, अधिकारी यह कहते है कि नगर पालिका परिषद् टीम बनाकर इन्हें बंद कराएं हम फोर्स एवं संबंधित विभाग को निर्देश देकर इन्हें बंद कराने में पालिका का सहयोग करेंगे।
विधायक ने नगरपालिका को नियम याद दिलाते हुए कहा कि आपके चेयरमैन बनने के बाद लोनी नगर पालिका परिषद् में होने वाले वैध एवं अवैध सभी प्रकार के कार्यो की जिम्मेदारी ऑटोनोमस बॉडी अर्थात् स्वायत्तशासी संस्था होने के कारण नगर पालिका परिषद् के अध्यक्ष/चेयरमैन की होती है। अंतः राष्ट्रहित, जनहित एवं लोनी में बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए इन सभी अवैध मांसाहारी होटल एवं दुकानों को बंद कराने का कष्ट करें।
ईदुल अमीन डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने संविधान की प्रस्तावना में…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
फारुख हुसैन डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
शफी उस्मानी डेस्क: एसटीएफ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हथियार सप्लाई करने वाले एक आरोपी…
आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…