गौरव जैन
रामपुर : लोकसभा सदन में सदन की अध्यक्षता कर रहीं रमा देवी व पूर्व में जयाप्रदा के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में पूर्व मंत्री हाजी निसार हुसैन के पुत्र मुस्तफा हुसैन ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर रामपुर सपा सांसद आजम खां के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
मुस्तफा हुसैन ने राष्ट्रपति को भेजे अपने ज्ञापन में अवगत कराते हुए कहा है कि आजम खां का यह पहला मामला नहीं है, जब उन्होंने संसद के उच्च पद पर आसीन अध्यक्षा रमा देवी के महिला सम्मान व गरिमा को ठेस पहुंचाई हो व सदन की गरिमा भंग की हो, बल्कि लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद जयप्रदा के विरुद्ध जनता के बीच में दिए गए भाषण एवं उनके अंतर वस्त्र का नाम लेकर अशोभनीय टिप्पणी की थी, जिस संबंध में थाना शाहबाद में मुकदमा दर्ज है। जयाप्रदा के महिला सम्मान में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कई मुकदमें रामपुर के थाना सिविल लाइंस में भी दर्ज है। मुरादाबाद के सपा सांसद डॉ. एस. टी. हसन ने भी जयाप्रदा के बारे में अमर्यादित टिप्पणी की थी, जिस पर भी मुकदमा दर्ज है।
आजम खां का जनप्रतिनिधि होने के नाते यह कर्तव्य है कि वह संसद में जनता को संबोधित करते हुए अपने शब्दों, भाषा तथा भाव भंगिमाओ से अनुशासन व मर्यादा में रहकर आचरण करें। संसद भारत की संवैधानिक संस्थाओं में से एक है जहां संपूर्ण राष्ट्र के संचालन नियंत्रण एवं आचार व्यवहार के लिए कानून बनाए जाते हैं।संसद भवन में जानबूझ कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए महिला लोकसभा अध्यक्ष पर अमर्यादित व असंसदीय भाषा का प्रयोग कर टिप्पणी करना संपूर्ण राष्ट्र की महिला समाज का अपमान है। जिससे जनसामान्य में रोष व्याप्त हो गया है, ऐसे सांसदों के विरुद्ध संज्ञान लेते हुए आजम खां को बर्खास्त कर उनके विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही किया जाना आवश्यक है।
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…