Categories: UP

वनाधिकार बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं निवादा राना

फारुख हुसैन

पलिया कलां खीरी. आदिवासियों की जमीन के संबंध में 13 फरवरी 2019 को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर आदिवासी मानवाधिकार कार्यकर्ता सुकालो गोंड और निवादा राणा उच्चतम न्यायालय की शरण में पहुंची हैं। दोनों ने कोर्ट से लाखों आदिवासियों को बेदखली के फैसले से सुरक्षित करने की गुहार लगाई है। इन्होंने वाइल्डलाइफ फर्स्ट की अगुवाई में चल रहे मामले में हस्तक्षेप का आवेदन दिया है।

बता दें कि इस साल 13 फरवरी को, सुप्रीम कोर्ट ने हजारों आदिवासी और वन निवास परिवारों को उनके पारंपरिक निवास स्थान से बेदखल करने का आदेश दिया था। हालांकि बाद में आदेश पर रोक लगा दी गई थी, इन लोगों का भाग्य अभी भी अधर में लटका हुआ है और उनका भविष्य अनिश्चित बना हुआ है। न केवल उनके घरों का नुकसान, बल्कि उनकी आजीविका को भी खतरा है, जिससे इन हाशिए के कमजोर लोगों की हालत और भी खराब होने की संभावना है।

13 फरवरी के आदेश के बाद से अब तक पांच महीनों में, इस मामले में 19 हस्तक्षेप के आवेदन दायर किए गए हैं। सभी वन अधिकार अधिनियम 2006 की संवैधानिक वैधता का बचाव करते हैं। यह एक ऐतिहासिक कानून है जो पारंपरिक वनाश्रितों, आदिवासियों और दलितों की आजीविका के अधिकारों को मान्यता देने में एक न्यायिक बदलाव लाता है।

निवादा के हस्तक्षेप आवेदन का समर्थन ऑल इंडिया यूनियन ऑफ फॉरेस्ट वर्किंग पीपल (AIUFWP) और सिटिजन फॉर जस्टिस एंड पीस (CJP) द्वारा किया गया है। ये दोनों संगठन वन अधिकारों के लिए सक्रिय रूप से अभियान चला रहे हैं। यह हस्तक्षेप आवेदन को विशेष बनाता है, यह बताता है कि कानून संविधान के अनुसूचियों V, VI और IX के साथ वैधानिक क्षेत्र में कैसे हैं। वन अधिकार अधिनियम 2006 पहला और एकमात्र कानून है जो भूमि और खेती पर महिलाओं के स्वतंत्र अधिकारों को मान्यता देता है। 1927 के औपनिवेशिक युग के भारतीय वन अधिनियम द्वारा सशक्त एक दमनकारी वन विभाग के पक्ष में सत्ता के असंतुलन को ठीक करने के लिए कानून लाया गया था।

आदिवासियों और वन निवासी समुदायों ने पहले से ही ब्रिटिश उपनिवेशवादियों के हाथों ऐतिहासिक अन्याय का खामियाजा उठाया है जिन्होंने उपयुक्त वन भूमि और उत्पादन के लिए कानून लाए। बाद के प्रशासन यह स्वीकार करने में विफल रहे कि ये पारंपरिक वन निवास समुदाय हमारे पर्यावरण और जैव विविधता को लालची निगमों और जलवायु परिवर्तन से होने वाले दोहरे खतरों से बचाते हैं।

pnn24.in

Recent Posts

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुल्डोज़र पर लगी ब्रेक, बड़ा सवाल उन मामलो का क्या होगा जहा बुल्डोज़र चल चुके है…..?

मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…

9 hours ago

हिजबुल्लाह का इसराइल पर राकेट और ड्रोन हमला, ज़मीनी मुठभेड़ में हिजबुल्लाह का दावा ‘कई इसराइली सैनिक हुवे हलाक

मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…

10 hours ago

बंदरों के आतंक से ग्रामीण हलाकान, बालकनी छतों पर जाना हुआ दुश्वार

अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…

14 hours ago

ज्ञानवापी मस्जिद से सम्बन्धित कई तस्वीरे जारी करते हुवे एस0एम0 यासीन ने दिल का दर्द बयाँ कर कहा ‘जिन पर भरोसा था उन्हीं से धोखा मिला’

तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…

14 hours ago