तारिक खान
प्रयागराज। महानगर में सड़क चौड़ीकरण एवं रेलवे लाइन दोहरीकरण के प्रस्तावित कार्यों के चलते डेढ़ दर्जन से अधिक इलाकों के सैकड़ों मकानों के ऊपर ध्वस्तीकरण की तलवार लटक गई है। म्यो रोड, अल्लापुर, अलोपीबाग, कीडगंज, एलनगंज जैसे मोहल्लों में मकान के बाहर लाल निशान लगाए जा चुके जबकि कटरा, सिविल लाइंस, मम्फोर्डगंज इलाकों में अभी चिन्हिकरण का काम कराया जाना है।
कुंभ के दौरान पीडीए ने शहर की कुल 18 सड़कों का चौड़ीकरण किया था। इन सड़कों की चौड़ाई मास्टर प्लान-2021 के आधार पर बढ़ाई गई थी। अब दूसरे चरण में स्मार्ट सिटी के तहत सड़को का चौड़ीकरण होना है। म्यो रोड में आनंद अस्पताल से ट्रैफिक पुलिस लाइन तक चौड़ीकरण का काम पूरा हो गया अब ट्रैफिक पुलिस लाइन से बाबा चौराहे के बीच चौड़ीकरण होना है। इसकी चौड़ाई 18 मीटर तक की जानी है। नापजोख के बाद सड़क के दोनों ओर 9-9 मीटर तक बने मकानों पर लाल निशान लगा दिए गए।
बाघम्बरी गद्दी रोड में भी सड़क के दोनों ओर आगे बढ़ाकर बनाए गए घरों के आगे लाल निशान लगाए जा चुके। अब स्मार्ट सिटी के तहत चिन्हित सत्रह सड़कों के चौड़ीकरण के लिए भी जगह खाली कराई जाएगी हालांकि अभी इन सड़कों की चौड़ाई की स्थिति बहुत साफ नहीं है लेकिन पीडीए सूत्रों का कहना है कि मास्टर प्लान के लिहाज से इन सड़कों को 18-24 मीटर किया जाना है। इनके बीच डिवाइडर बनाए जाएंगे, ऐसे में कटरा, मम्फोर्डगंज में सबसे अधिक मकान इसकी जद में आएंगे। वहीं, उपाध्यक्ष टीके शीबू इस बारे में साफ तौर पर कुछ भी बोलने को राजी नहीं हुए।
शंकराचार्य आश्रम भी आएगा चौड़ीकरण की जद में
प्रयागराज। अलोपीाबाग में जगतगुरू शंकराचार्य आश्रम से रामजानकी मंदिर के बीच भी सड़क चौड़करण होना है। यह काम कुंभ मेला से पहले ही पूरा करा लेना था लेकिन मेला आरंभ हो जाने की वजह से यह कार्य नहीं कराया जा सका। प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण की जद में शंकराचार्य आश्रम की पूरी बाहरी दीवार भी आ रही है। ।
इन सड़कों के किनारे बने घरों पर लटकी तलवार
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…