गौरव जैन
बरेली। जनपद के थाना क्योलड़िया क्षेत्र में तांत्रिक ने तंत्र साधना के लिए बंदर का सिर काट लिया। इस घटना की एक व्यक्ति ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो देखते ही इलाके के लोगों में आक्रोश फैल गया। बजरंग दल ने थाने में तहरीर दी तो पुलिस ने आरोपी तांत्रिक व उसके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। तांत्रिक घर में ताला डालकर सपरिवार फरार हो गया। दोनों की तलाश में पुलिस दबिशें दे रही है। व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल 1:22 मिनट के वीडियो में तांत्रिक करीब 52 बार बंदर की गर्दन पर गंडासे से वार करता हुआ दिख रहा है। इसके बाद वह सिर धड़ से अलग कर एक थैले में रखकर चल देता है जबकि धड़ वहीं छोड़ जाता है।
यह पूरी घटना सिर्फ वीडियो बनाने वाले ने ही नहीं, बल्कि वहां खड़े एक किशोर और किशोरी ने भी देखी। इलाके के लोगों ने जब यह वीडियो देखा तो आक्रोशित हो उठे। उधर, तांत्रिक को भनक लग गई तो वह बेटे समेत घर में ताला डालकर भाग गया। लोग उसके घर भी पहुंचे मगर वह नहीं मिला। इसी बीच इसकी जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को हुई तो उन्होंने आरोपी तांत्रिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने को पुलिस को तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने नकटी नरायनपुर गांव निवासी मूलचंद उर्फ मुलू और उसके पुत्र पंचमलाल के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया। एसओ ने एहतियातन गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया।
शफी उस्मानी डेस्क: एसटीएफ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हथियार सप्लाई करने वाले एक आरोपी…
आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…
मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…
तारिक खान डेस्क: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने रविवार को कहा है…
फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद को लेकर हुए…