औराई कांवरियों के लिए सुरक्षित उत्तरी लेन होने के कारण लग रहा लंबा जाम
साथ ही सुरक्षित लेन पर बिना कोई रोक टोक के आजा रही छोटी गाड़ियां भी बढा रही है राजमार्ग की शोभा
प्रदीप दुबे विक्की
औराई भदोही।
जिले में पुलिस-प्रशासन ने श्रावण माह के पहले कांवरियों को लेकर कई बैठके की और कार्य योजना बनाई लेकिन श्रावण माह शुरू होने के बाद इस पर प्रभावी अमल नही दिख रहा है। इसका उदाहरण देखा जा सकता है कि जहां कांवरियां जल चढाने के लिए आगे बढ रहे है वही जीटी रोड पर कांवरियों के लिए आरक्षित लेन पर मोटरसाइकिल, के अलावा आटो भी शोभा बढा रही है।
औराई मे जाम की स्थिति बराबर बनी है।
अब कांवरियों के लेन में अब छोटी गाड़िओ का चलना प्रशासन की विवशता है या लापरवाही। इसकी जानकारी तो सम्बन्धित लोगों के पास हो सकती है। वैसे लापरवाही के कुछ उदाहरण तो देखने को मिलते है कि जहां प्रशासन के तरफ से कांवरियों के लिए टेंट लगाये गये है वहां पर लोग अपनी मोटरसाइकिल खडी करके बाजार में खरीददारी कर रहे है। कुछ पुलिसकर्मी भी निर्धारित स्थल पर रह कर ड्यूटी कर रहे है।
हालांकि अभी तो कांवरियों की संख्या में धीरे-धीरे वृद्धि होगी लेकिन पुलिस प्रशासन के लोगों को बडी ही जिम्मेदारी व सावधानी से अपने कार्यों को सम्पन्न करना है क्योकि इस समय जीटी रोड पर जगह-जगह बन रहे ओवर ब्रिज व अण्डर पास से भीडभाड़ को संयमित रखना बडी जिम्मेदारी है। वैसे जनसामान्य और कावरियों को भी प्रशासन के आदेश व निर्देश का पालन करना बेहद जरूरी है।