Categories: Crime

लुटेरो ने चलती ट्रेन से माँ बेटी को फेका नीचे, दोनों की मौत

हर्मेश भाटिया

आगरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में लुटेरों ने एक महिला और उसकी बेटी को लूट का विरोध करने पर चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। घटना में दोनों की मौत हो गई। घटना की शिकार माँ बेटी कोचिंग सेंटर में एडमिशन के लिए कोटा जा रही थी। घटना अजहाई रेलवे स्टेशन के निकट हुई जब दिल्ली के शाहदरा की निवासी मीना (55) अपनी बेटी मनीषा (21) और बेटे आकाश (23) के साथ ट्रेन नंबर 22634 में सफर कर रही थीं। दौरान सफ़र सुबह तड़के मीना ने लुटेरे को उनका बैग ले जाते हुए देखा।

आरोपियों ने उनका बैग पकड़ रखा था और शोरगुल की आवाज से उठी मनीषा ने भी बैग को छुड़ाने की कोशिश किया। इसके बाद एक लुटेरा उन्हें खींचता हुआ स्लीपर कोच के गेट पर पहुंच गया और बैग छीनकर मां-बेटी को ट्रेन से धकेल दिया। महिला के बैग में मोबाइल फोन, नकदी, कोचिंग और हॉस्टल की फीस के चैक तथा अन्य कीमती सामान थे। अपनी मां और बहन को ट्रेन से बाहर फेंके जाने के बाद तुरंत बाद आकाश ने ट्रेन की चेन खींची लेकिन तब तक ट्रेन वृंदावन रोड रेलवे स्टेशन पहुंच गयी। इसके बाद आकाश ने घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी।

घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ ने घटनास्थल के लिए एक एंबुलेंस को रवाना कर दिया। लेकिन इससे पहले की एंबुलेंस दोनों घायलों को पास के अस्पताल तक पहुंचा पाती दोनों की मौत हो गई। आरपीएफ ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। लुटेरो की गिरफ्तारी हेतु एक टीम बनाई गई है। टीम मामले में गहन विवेचना करके सुरागगसी में लगी है।

pnn24.in

Recent Posts

कुम्भ मेला: 50 लाख श्रद्धालुओ ने लगाया आस्था की डुबकी, देखे कुम्भ की तस्वीरे

रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…

4 hours ago

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

1 day ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

1 day ago