हरमेश भाटिया
रामपुर। सपा सरकार में कद्दावर मंत्री रहे सांसद आज़म खां ने रामपुर में करोडों रुपए की लागत से लग्जरी होटल हमसफ़र रिजॉर्ट का निर्माण कराया। जिसका लोकार्पण पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने किया था। लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद सपा नेता आज़म खां की मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। ज़िला प्रशासन का शिकंजा आज़म खां पर कसता जा रहा है। ज़िला प्रशासन ने अब सपा सरकार में बनवाये गए आज़म खां के हमसफ़र रिसोर्ट की करीब 100 मीटर की दीवार पर बुलडोजर चलवाकर उस दीवार को ढहा दिया है। उक्त कार्यवाही भारी पुलिस बल के साथ प्रशासन ने किया है।
ज़िला प्रशासन की इस कार्यवाही के बारे में ज़िलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि सिचाई विभाग की 100 मीटर की ज़मीन पर कब्जा किया गया था। यह ज़मीन पसियापूरा शुमाली से बड़कुसिया नाले की है। सिचाई विभाग की और से नोटिस दिया गया था। लेकिन उसका कोई जवाब नही दिया गया। जिसके बाद यह कार्यवाही कि जा रही है। वही होटल की दीवार तोड़ने के बाद मलबे से मिलीं ईटों के बारे में ज़िलाधिकारी ने कहा कि यह पुरानी ईटें हैं। जो किसी बिल्डिंग को तोड़कर यहां लगाई गई है। इसके लिए भी एक कमेटी बना दी गयी है जो इसकी जांच करेगी।
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…