उमेश गुप्ता
बिल्थरा रोड (बलिया) स्थानीय नगर के चरण सिंह तिराहे के पास शुक्रवार की रात करीब 9 बजे सडक घूम रहे छटटा एक सांड से भिडकर बिल्थरा रोड नगर के निवासी राजेश वर्मा 34 वर्ष व प्रदीप सोनी 37 वर्ष गंभीर रूप से चोटिल हो गए स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सीएचसी सीयर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया जहा हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सा तनवीर ने जिला सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. गंभीर चोटल लगने से पूरा चेहरा बुरी तरह लहूलुहान हो गया था तो वही प्रदीप सोनी पुत्र गनेश सोनी वार्ड नम्बर 6 निवासी भी घायल हो गए. यह दोनों एक ही बाईक से चौकिया मोड से अपने घर जा रहे थे कि तभी चौधरी चरण सिहं तिराहे के पास एक छूटटा सांड सडक पर घूमते सामने आ गया जिससे बाईक सवार दोनों गंभीर रुप से चोटिल हो गए ।
आपको बताते चले की सडक पर घूमते छटटा पशुओं के कारण इस प्रकार की घटना आया दिन सामने आ रहा है तो वहीं कुछ लोग चोटिल हो जा रहे है तो वहीं कुछ लोगों को इन छटटा पशुओं की वजह से अपनी जान तक गवाना पड रहा है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा छटटा पशुओं के लिए गौशाला की योजना चलाया गया पर यह योजना घूमिल होता नजर आ रहा है
अजीत शर्मा वाराणसी: वाराणसी में गैंगरेप की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई…
तारिक आज़मी वाराणसी: पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल अपने मातहतो पर अपराध और अपराधियों पर अंकुश…
तारिक आज़मी वाराणसी: नफरते लाख अपने पाँव पसार रही है। मगर इसी समाज में आज…
तारिक खान डेस्क: कर्नाटक के कोडागू जिले से पांच साल पहले हुई एक महिला की…
शफी उस्मानी वाराणसी: वाराणसी जिले में वक्फ बोर्ड की 1635 संपत्तियों में 406 सरकारी जमीन…
ए0 जावेद वाराणसी: बीती रात लालपुर पांडेयपुर थाना खतरा में एक युवक को गोली मार…