प्रदीप दुबे विक्की
भदोही। भदोही जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र के फत्तूपुर रयां में आज शुक्रवार की शाम लगभग 06ः30 बजे तेज धमाके के साथ हवा की टंकी फट गई। जिसमें एक कालीन बुनकर के चीथड़े उड़ गये। वहीं दो अन्य कालीन बुनकर घायल बताये जा रहे हैं। हादसे को काफी देर तक कालीन कम्पनी द्वारा छिपाया गया, लेकिन कालीन मजदूरों के उग्र रूप धारण करने के बाद लगभग हादसे के दो घंटे बाद पुलिस को सूचना दी गई।
घटना स्थल पर बिखरे कालीन मजदूर के चिथड़े, खून व कम्पनी की उड़ी छत इस बात की गवाही दे रहा है है की धमाका कितना जबरदस्त था। इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के सुरियावां मार्ग स्थित फत्तूपुर रयां गांव के समीप ईस्टर्न होम इण्डस्ट्रीस कालीन बुनाई कम्पनी है। जहां बड़ी संख्या में कालीन बुनकर काम करते हैं। आज शुक्रवार की शाम लगभग 06ः30 बजे कम्पनी के पिछले हिस्से में तेज धमाका हुआ। कालीन बुनकरों के मुताबिक वहां तीन दर्जन से अधिक मजदूर काम करते थे। जहां तेज धमाके के साथ हवा की टंकी फट गई। जहां एक बुनकर का चिथड़ा उड़ गया।
धमाका इतना जबरदस्त था कि कालीन कम्पनी की सीमेंट की छत उड़ गई। जिसमें मौके पर ही कोतवाली क्षेत्र के जमुनीपुर अठगवां निवासी मजहर का पुत्र रियाज (22 वर्ष) की मौत हो गई, तथा दो मजदूर घायल हो गये। हादसे के दो घंटे बाद कंपनी संचालकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। इसे लेकर…
मो0 शरीफ डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के…
निलोफर बानो डेस्क: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी की वर्किंग…
ईदुल अमीन डेस्क: झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मौत पर…
शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी के सरकारी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से…