Categories: Crime

दुर्लभ हिरन प्रजाति का पाढ़ा मार कर ले जा रहा शिकारी मृत पाढा सहित गिरफ्तार

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी ÷ लखीमपुर खीरी जिले के तराई इलाका भारत नेपाल सीमा से सटा दुधवा टाइगर रिजर्व बेजुबान जानवरों की कब्रगाह बनता जा रहा है जिसके चलते आये दिन बेजुबान जानवरों की मौते हो रहीं हैं। इधर वन विभाग लगातार वन्यजीवों की सुरक्षा के दावे करते दिखाई देते हैं परंतु इन सुरक्षा के दावों की पोल जब खुलती नजर आई जब एक मृत प्रतिबंधित वन्य जीव दुर्लभ हिरन प्रजाति का पाढ़ा सहित एक शिकारी को गिरफ्तार किया गया।

बताया जा रहा मानसून सत्र शुरू होते है दुधवा टाइगर रिजर्व में शिकारियों की चहल कदमी शुरू हो जाती है और वह दुर्लभ वन्यजीवों का चोरी चुपके शिकार करना शुरू कर देते हैं और वन विभाग के सुरक्षा के दावे फेल होते नजर आते हैं।

जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी जिले के कोतवाली निघासन पुलिस व वन विभाग की सयुक्त टीम ने गस्त के दौरान निघासन के ही राजापुर में एक शिकारी को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह एक दुर्लभ प्रजाति के पाढ़े का का शिकार कर उसको एक प्लास्टिक की बोरी में लेकर जा रहा था। गिरफ्तारी के बाद शिकारी के पास से एक मृत प्रतिबंधित वन्यजीव दुर्लभ हिरन प्रजाति का पाढ़ा एक बाइक बरामद की है। परंतु शिकारी के और साथी फरार होने में कामयाब हो गये हैं।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त शिकारी ने अपना नाम राधेशयाम पुत्र गोकरण ग्राम मटैहिया थाना सिंगाही बताया है और साथ ही यह भी बताया कि वह लोग आये दिन वन्यजीवों का शिकार किया करते थे और उन्हें महंगे दामों में बेचा करते थे। फिलहाल शिकारी को वन्य जीवसंरक्षण अधीनियम के तहत जेल भेज दिया गया है ।

pnn24.in

Recent Posts

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

13 hours ago

दिल्ली में स्कूल उड़ाने की मिल रही धमकियों पर गर्म हुई सियासत

आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…

14 hours ago

वाराणसी: कातिल चाइनीज़ मंझे पर तेलियाबाग चौकी इंचार्ज मीनू सिंह का तगड़ा वार, 100 किलो प्रतिबंधित मंझे संग बाप बेटा गिरफ्तार

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…

17 hours ago