Categories: Crime

डेढ़ वर्ष की बच्ची के हत्यारे सौतेले बाप को उम्रकैद की सज़ा

तारिक खान

प्रयागराज 3 अगस्त, डेढ़ वर्ष की बच्ची को ज़मीन पर पटक कर सरिया से मार कर हत्या करने के आरोपी सौतेले बाप बाबा विश्वकर्मा को  अपर जिला जज आई डी दुबे ने आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई,अभियोजन के अनुसार घूरपुर थाना क्षेत्र की वादनी मुकदमा ने अपने पहले पति के देहांत के दो वर्ष बाद बाबा विश्वकर्मा से शादी किया। पहले पति से बच्ची काजल उम्र डेढ़ वर्ष थी।

जिसे आरोपी ने 12 दिसम्बर 13 की रात्रि को नाराज होकर पटक दिया और सरिया से मारा अपर जिला शासकीय अधिवक्ता अखिलेश सिंह विसेन ने 5 गवाहों का परीक्षण कराया,सभी ने घटना की पुष्टि की, न्यायालय ने अपने निर्णय में कहा कि” एक पिता द्वारा अबोध बच्ची की हत्या करना एक गंभीरतम अपराध है जिसे उम्र कैद से दंडित किया जाना न्यायोचित होगा ।

pnn24.in

Recent Posts

वाराणसी में वक्फ की 25 फीसद जमीन सरकारी होने का प्रशासन द्वारा दावा, जनवरी में ही शासन को भेजी जा चुकी है रिपोर्ट

शफी उस्मानी वाराणसी: वाराणसी जिले में वक्फ बोर्ड की 1635 संपत्तियों में 406 सरकारी जमीन…

3 days ago