Categories: Crime

पुलिस मुठभेड़ में डबल मर्डर का इनामी बदमाश अवैध असलहे सहित गिरफ्तार

सरताज खान

गाजियाबाद लोनी। ट्रोनिका सिटी पुलिस व बदमाशो के बीच  मुठभेड़ में 1 इनामी बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश 25 हजार का इनामी है। जो कई मामलों में वांछित चल रहा था।गिरफ्तार बदमाश के 3 साथी फरार होने में सफल हो गये। मुठभेड़ में बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगने से एसएचओ ट्रोनिका सिटी बाल बाल बचे। घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया और फरार बदमाशो की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार शनिवार शाम करीब साढ़े 4 बजे ट्रोनिका सिटी पुलिस को मुखबिर खास से अंसल सिटी में 4 संदिग्धो के खंडहर पड़े फ्लेट में घुसने की सूचना मिली। एसएचओ ट्रोनिका सिटी मय हमराह व एसआई तथा  तेज तर्रार एसओजी टीम के मौके पर पहुंचे और खंडहर पड़े एक मंजिला फ्लैट में संदिग्धों की तलाश में पुलिस घुस ही रही थी कि फ्लैट के अंदर बैठकर नमकीन के साथ बियर पी रहे चार बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमे से 1 गोली आगे चल रहे एसएचओ के सीने में लगी।

गनीमत रही कि एसएचओ सुभाष सिंह ने बुलेट जैकेट पहन रखी थी और वे बाल बाल बच गये। आत्मरक्षा में चलाई गई पुलिस की गोली से 1 बदमाश घायल हो गया और 3 बदमाश फ्लैट के अंदर वाले गेट से उगी हुई बड़ी बड़ी झाड़ियों का फायदा उठाते हुए भागने में सफल हो गये।पुलिस ने बाए पैर में गोली लगे घायल बदमाश को तुरन्त इलाज के लिये अस्पताल भेजा और फरार तीनो बदमाशो की काफी तलाश की। लेकिन सफलता नही मिली। एसपी ग्रामीण नीरज जादौन ने बताया कि गिरफ्तार घायल बदमाश की पहिचान अजय उर्फ अमरीश बावरिया पुत्र गुलाब सिंह निवासी सिल्वर सिटी थाना लोनी जिला गाजियाबाद के रूप में हुई।

घटना स्थल से एक तमंचा 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस, 3 खोखे बरामद हुए है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश बीते 5 अगस्त को ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में डकैती के दौरान हुए दोहरे हत्याकांड में वांछित चल रहा था। जिस पर गाजियाबाद एसएसपी ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था और गिरफ्तार बदमाश कवि नगर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में वांछित चल रहा था। एसपी ग्रामीण ने बताया कि तीनों फरार अभियुक्त की तलाश चल रही हैं।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

14 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

14 hours ago