Categories: Crime

पति के पेशे से नही थी पत्नी खुश, अपने आशिक से मिलकर करवाया था पति की हत्या

संजय ठाकुर

मऊ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना दक्षिणटोला पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब आज दिनांक 03.08.19 को थानाध्यक्ष दक्षिणटोला मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर दशई पोखरा के पास से मु0अ0सं0 146/19 धारा 302,120बी भादवि में प्रकाश में अभियुक्तों को जब पल्सर मोटर साईकिल से आते हुए दो व्यक्तियो को रोकने का प्रयास किया गया तो उक्त व्यक्ति मोटर साईकिल घुमाकर भागने का प्रयास किया गया परन्तु आवश्यक बल प्रयोग कर दोनो को पकड़ लिया गया

उक्त दोनो व्यक्तियो द्वारा अपना नाम आफताब पुत्र जुल्फीकार अली भुट्टो ,एवं उसके दोस्त सुफियान अहमद पुत्र इसरार अहमद साकिनान बरईपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ बताया गया मोटर साईकिल का कागज मांगने पर कोई कागज प्रस्तुत नही किये अभियुक्तों को कब्जा पुलिस मे लेकर पूछताछ की गयी तो अफताब द्वारा बताया गया की निशा (मृतक की पत्नी) से उसका प्रेम हो गया था और निशा भी उसको चाहती थी निशा अपने पति के पेशे से खुश नही थी तथा उसके पति को लाईलाज विमारी थी वह अपने पति को छोड़ कर मेरे साथ रहना चाहती थी. परन्तु उसका पति उसे छोड़ने को तैयार नही था। दिनांक 27.07.19 को निशा मुझसे मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए कहा और यह भी कहा की कल वह अपने पति को मतलूपुर तिराहा स्थित कांशीराम आवस की तरफ किराये का आवास लेने के बहाने लेकर जायेगी और उधर ही सुनसान जगह देखकर घटना को अंजाम दे दिया जायेगा.

इस योजना के तहत मै अपने साथी सुफियान को भी साजिश मे लेकर घटना को अंजाम दिया आला कत्ल के सम्बन्ध मे पूछने पर बताया कि घटना मे प्रयुक्त चाकू को बाद घटना बख्तावरगंज पुल से तमसा नदी मे फेंक दिया गया। तत्पश्चात निशा के बारे मे पूछे जाने पर अभियुक्तो की निशानदेही पर माता पोखरा के पास से महिला आरक्षियों की सहायता से निशा को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो को साथ लेकर बख्तावरगंज पुल के पास जाकर गोताखोरो को बुलाकर आला कत्ल की बरामदगी का प्रयास किया गया परन्तु बरामद नही हुआ।

pnn24.in

Recent Posts

राहुल गाँधी ने केंद्र सरकार की ‘एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव’ योजना को बताया कांग्रेस के घोषणा पत्र की नक़ल

आदिल अहमद डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 'एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव' स्कीम को लेकर प्रधानमंत्री…

3 days ago

वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ देशभर के कई हिस्सों में हुआ प्रदर्शन

तारिक खान डेस्क: वक़्फ़ संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ देशभर के कई हिस्सों में जुमे की…

3 days ago

अमेरिका के 104 फीसद टैरिफ के जवाब में चीन ने लगाया अमेरिका पर कुल 84 फीसद टैरिफ

आदिल अहमद डेस्क: अमेरिका की ओर से लगाए गए 104 फ़ीसदी टैरिफ़ पर चीन ने…

5 days ago

वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक बार फिर भड़की हिंसा

आफताब फारुकी डेस्क: वक़्फ़ क़ानून के विरोध में मंगलवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में…

5 days ago