Categories: UP

विधवा व बेसहारा महिलाओं एवं पुरूषों को स्वावलम्बी बनाने हेतु सिलाई मशीन व ट्राली का हुआ वितरण

संजय ठाकुर

मऊ- विधवा व बेसहारा महिलाओं एवं पुरूषों को स्वावलम्बी बनाने हेतु सिलाई मशीन, ट्राली व गुमती वितरण समारोह जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में आजमी हास्पिटल हकीकतपुरा में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने अलफारान एजुकेशन एण्ड वेल्फेयर सोसाईटी की सराहना करते हुए कहां कि अच्छे कार्यो के माध्यम से समाज के बीच पहचान बनाना असहाय लोगों की मद्द करना हर लोग नहीं कर पाते है। उन्होने बताया कि जीन्दगी में समस्याएं आती जाती रहती हैं समय के आगे किसी का नहीं चला है व्यक्ति को समय के साथ चलने का प्रयास करना चाहिए तभी वह सफल हो पायेगा।

इस दुनिया में व्यक्ति जन्म लेता है और पहली शिक्षा अपने माता-पिता से ग्रहण करता है उसके बाद विद्यालय की शिक्षा दिक्षा प्राप्त करता है। उन्होने कहा कि शिक्षा एक ऐसी कुन्जी है जिसके माध्यम से दुनिया के हर उचाईयों को छु सकतें हैं। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि सर्वे के अनुसार जनपद की साक्षरता 96 प्रतिशत है लेकिन अशिक्षा का महौल अभी भी देखने को मिलता है। लोग अपनी सभ्यता को भूलते जा रहें है। आपसी प्रेम भाव मिटता जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस वेल्फेयर सोसाईटी के माध्यम से दिये गये उपकरणों के द्वारा अपनी आय वृद्धि कर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा-दीक्षा तथा उनके अन्दर संस्कार दें। जिलाधिकारी द्वारा गरीब असहाय लोगों को उपकरण देकर सम्मानित किया गया।

इन्जीनियर जीमल द्वारा बताया गया कि वेल्फेयर सोसाइटी के माध्यम से गरीब असहाय लोगों को अपने जीवन को सही तरिके से जीने के लिए उपकरण दिया जा रहा है। उन्होने बताया कि अमिरों के सुख दुख में तो सभी जाते है लेकिन सही मायने में गरीब व्यक्ति के दुख दर्द को समझे तो इससे व्यक्ति की अलग पहचान होती है। इस वेल्फेयर सोसाइटी के माध्यम से गरीब से गरीब व्यक्ति जीनके घरों में दो वक्त की खाने की रोटी नही हो पाती है ऐसे गरीबों को चिन्हिकरण कर उनके बच्चों को निःशुल्क शिक्षा एवं परिवार मुखिया को छोटा-मोटा रोजगार कर अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी ला सके।

उक्त अवसर पर जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी लालमन, संरक्षक मौलाना कारी मसीहुर्रहमान, रेयाज अहम्मद सहित अलफारान एजुकेशन एण्ड वेल्फेयर सोसाइटी के सदस्य एवं गरीब असहाय लोग उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

मछोदरी चौकी इंचार्ज का ‘कातिल मंझे’ पर व़ार, प्रतिबंधित मंझे संग एक को किया गिरफ्तार

शफी उस्मानी वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…

2 hours ago

कुम्भ मेला: 50 लाख श्रद्धालुओ ने लगाया आस्था की डुबकी, देखे कुम्भ की तस्वीरे

रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…

10 hours ago

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

1 day ago