बकरीद के त्यौहार के मद्देनज़र लगाये गये मजिस्ट्रेटो संग किया जिलाधिकारी ने बैठक
मऊ-बकरीद त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए लगाये गये मजिस्टेटो की ड्यूटी जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियो को निर्देश दिया गया कि जहाॅ पर नमाज अदा की जायेगी उस जगह को देख ले तथा आस-पास के सभी जगहो की साफ-सफाई करा ले तथा नाली आदि की भी साफ-सफाई निश्चित रूप से करा ले एवं पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करा लें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न करे किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर सम्बन्धित के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।
उक्त अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी हंशराज यादव, उप जिलाधिकारी सदर डा0 अंकुर लाठर, उप जिलाधिकारी मु0बाद गोहना अतुल वत्स, जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय, वनाधिकारी, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, उप जिलाधिकारी घोसी, खण्ड विकास अधिकारी रानीपुर रजनीश सिंह सहित त्यौहान मंे लगाये गये सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
अवैध शराब के संग एक महिला हिरासत में
मऊ. पुलिस अधीक्षक मऊ अनुराग आर्य के निर्देशन में अवैध कारोबार/कारोबारियों के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 10.08.19 सायंकाल थाना सरायलखन्सी पुलिस व आबकारी टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर नासोपुर से प्रेमशीला पत्नी स्व0 अनिल निवासी बड़ी नासोपुर थाना सरायलखन्सी मऊ के कब्जे से 197 शीशी(180 एमएल) बाम्बे स्पेशल विस्की भरी हुई अवैध अपमिश्रित शराब, 30 लीटर स्प्रीट (तनुकृत), 1300 रैपर व 620 शीशी के ढक्कन बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्त के विरूध्द मु0अ0सं0 357/19 धारा 419,420,467,471,272,273 भादवि, 60/63आबकारी अधिनियम व 63 कापीराइट एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
अवैध असलहे सहित एक शातिर अपराधी हिरासत में
मऊ. पुलिस अधीक्षक मऊ के निर्देशन में अपराध/अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सरायलखन्सी पुलिस द्वारा दिनांक 10.08.19 सायंकाल देखभाल क्षेत्र व चेंकिग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर तमसा नदी पुल से राहुल यादव पुत्र नन्दलाल यादव निवासी बढुआ गोदाम थाना सरायलखन्सी मऊ के कब्जे से एक नाजायज तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्त के विरूध्द मु0अ0सं0 354/19 धारा 3/25 आयुध्द अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
एटीएम फेरबदल कर जालसाजी करने वाला युवक हिरासत में
मऊ। थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा आज दिनांक 11.08.19 को देखभाल क्षेत्र व चेंकिग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर सुरहुरपुर बैंक में एटीएम का फेरबदल कर रहे जालसाज लालजी सरगम पुत्र सोचन राम निवासी खेतासराय थाना खेतासराय जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया।
इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 345/19 धारा 419,420 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
विद्युत दुर्घटना की दो अलग अलग घटनाओ में एक महिला और एक युवक की मृत्यु
घोसी /मऊ – घोसी नगर सहित आस पास की दो भिन्न विद्युत दुर्घटनाओं में एक महिला एवं पुरुष की दर्दनाक मौत हो गयी। जिसमें एक की शव को कब्जे में लेकर अन्य परीक्षण हेतु भेज दिया।
घोसी नगर के इस्लामपुरा परती निवासी 23वर्षीय जहीर अंसारी पुत्र अब्दुल वहीद शनिवार की देर रात्रि में इन्वर्टर का तार सही कर रहा था कि बिजली की चपेट में आ गया और घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जहीर अंसारी पिछले शुक्रवार को सऊदी से कमा कर घर आया था तथा एक वर्ष पूर्व ही निकाह हुआ था।
वही दूसरी घटना में घोसी पकड़ी बुजुर्ग निवासिनी 65 वर्षीया श्रीमती विमला देवी पत्नी स्वर्गीय वीरबचन सिंह रविवार की सुबह छः बजे कूलर चलाने गयी तो स्विच के पास करंट आने व नंगे पैर होने के चलते दर्दनाक मौत हो गयी। इस सम्बंध में मृतिका के पुत्र मानसिंह की तहरीर पर इत्तेफकिया घटना की मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया।
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…