Categories: UP

बच्चा चोरी की अफवाहों को फैलाने वालों के विरूद्ध की जायेगी तत्काल कडी कार्यवाही, सोशल मीडियाॅ पर भी रखी जा रही है नजर

गौरव जैन

रामपुर – आये दिन हो रही बच्चा चोरी की अफवाहों को लेकर घटनाओं पर प्रशासन द्वारा सख्त रूख अपनाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारियों तथा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक दशा में झूठी अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध कठोर कार्रवाही करे। साथ ही सोशल मीडियाॅ पर भी पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि बनाये रखी जा रही है।

अफवाहों को रोकने के लिए क्षेत्राधिकारीगण एवं थाना प्रभारियों तथा चौकी प्रभारियों द्वारा थाना परिसर, गाॅवों में, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, छात्रों के अभिभावकों के साथ बैठक कर उन्हे जागरूक किया। बच्चा चोरी के संबंध में भ्रामक अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध लोगों को जागरूक किया गया तथा उन्हें बताया गया कि ऐसी अफवाह पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें। इस तरह का कोई बच्चा चोरी का गैंग नहीं है।

यह असामाजिक तत्वों द्वारा झूठी अफवाह फैलायी जा रही है। साथ ही साथ यह भी सचेत किया यदि कोई बच्चा चोरी के संबंध में झूठी अफवाह फैलाता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसी अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिन्हित भी किया जा रहा है। पुलिस द्वारा लगातार सोशल मीडियाॅ पर भी सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। इसके अतिरिक्त लोगों को जागरूक करने हेतु डिजिटल वॉलिंटियर्स पुलिस मित्र, ग्राम सुरक्षा समिति तथा अन्य सम्मानित पत्रकार गणों के माध्यम से तथा लोगों से अफवाह रोकने के संबंध में मदद ली जा रही है।

pnn24.in

Recent Posts

पलिया में नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव को लेकर शुरू हुई सरगर्मियां, नामांकन को लेकर नगर वासियों में शुरू हुई  चर्चाएं

फारुख हुसैन पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय…

2 hours ago

सरकार ने लोकसभा में बताया ‘वित्तीय वर्ष 2024 में 1.7 ट्रिलियन रूपये का क़र्ज़ बट्टे खाते में डाले गए’

निलोफर बानो डेस्क: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य…

2 hours ago