तारिक खान
मिर्जापुर: मिड डे मिल अक्सर ही सवालो के घेरे में रही है। मगर इस बार तो मानवता की सभी हदे पार हो गई है। मौजूदा मामले में पूर्वांचल के मिर्ज़ापुर जिले का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे मिड डे मिल में बच्चो को नमक के साथ रोटी खिलाई जा रही है।बताया जा रहा है कि इस सरकारी स्कूल में कक्षा 1 से 8वीं तक की पढ़ाई करते है। इनकी संख्यालगभग 100 है। इन छात्रों का मिड-डे मील के तौर पर रोटियां और नमक खाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब परिवार के बच्चों को उचित पोषण और आहर देने के लिए केंद्र सरकार ने मिड-डे मील योजना शुरू की थी।
बताते चले कि उत्तर प्रदेश मिड-डे मील अथॉरिटी पूरे राज्य में इसकी देखरेख का काम करती है, उसकी वेबसाइट पर इसका मिड-डे मील का मेन्यू दिया गया है। मेन्यू में दाल चावल, रोटी और सब्जी शामिल हैं। मील चार्ट के मुताबिक खास दिनों पर फल और दूध भी दिया जाता है। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे स्कूल के बरामदे में फर्श पर बैठे हैं और नमक के साथ रोटियां खा रहे हैं।
वही मिर्ज़ापुर के प्रशासनिक अधिकारियो ने घटना की जाँच के बाद बताया है कि मामला जांच में सही पाया गया है। शुरुआती तौर पर यह स्कूल के शिक्षक प्रभारी और ग्राम पंचायत के सुपरवाइजर की गलती लग रही है। दोनों को निलंबित कर दिया गया है।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…