Categories: Politics

समर्पण एक प्रयास द्वारा किया गया सोलहवाँ भोजन एवं हेल्थ शिविर, धारा 370 हटाने की खुशी में बाटी मिठाई

गौरव जैन

रामपुर – समर्पण एक प्रयास संस्था द्वारा फैमिली हॉस्पिटल पर सोलहवाँ भोजन एवं हेल्थ शिविर का आयोज़न किया गया तथा बीजेपी सरकार द्वारा कश्मीर में धारा 370 हटाने पर फैमिली चौराहे पर आने जाने वाले लोगो को मिठाई खिलाई गयी। यह शिविर प्रत्येक सोमबार को उपरोक्त वर्णित स्थल पर किया जाएगा। सबसे पहले भगवान का भोग लगा कर भंडारे का वितरण प्रारंभ हुआ।

लायंस क्लब विराट के सौजन्य से शोभित गोयल के सानिध्य में डॉ दीपांशु गुप्ता ने निशुल्क मधुमेह जांच शिविर लगाया जिसमे 60 लोगो की जांच की गई। लायंस क्लब विराट के अध्यक्ष रितेश अग्रवाल ने सभी भारतीय नागरिकों को, माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  व गृहमंत्री अमित शाह  द्वारा  धारा 370 व 35A हटाने और जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख को केंद्र शाषित प्रदेश घोषित करने के  लिये शुभकामनाएं दी। संस्था के अध्यक्ष सुमित अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद तथा आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे देश मे बहुत सी सरकार बन चुकी है लेकिन किसी भी सरकार ने अपने राजनीतिक फायदे के चलते कभी भी कश्मीर में धारा 370 नही हटाई, प्रधानमन्त्री मोदी ने अपने एजेंडे के अनुसार कश्मीर में धारा 370 हटा कर ये साबित कर दिया है कि जनता ने जो सरकार चुनी है वो सबसे अच्छी सरकार है।

प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने जिस प्रकार से देश मे और कश्मीर में हिंसा को रोकते हुए ये ऐतिहासिक कार्य किया है इसकी हम प्रशंसा करते है तथा सरकार से निवेदन करते है कि जिन कश्मीरी पंडितों को कश्मीर से हिंसक रूप से निकाला गया था अब उनको उनकी पैतृक भूमि दिलवा कर उनको वहाँ बसाय और उनके रोजगार की व्यवस्था करें हम और हमारी संस्था भारत सरकार का  पुनः शुक्रिया करती है।

इस मौके पर संजय अग्रवाल, चंदन रस्तोगी, विवेक अग्रवाल, दिलीप मिश्रा, राजेश कनोजिया, राजू भाई, विक्की अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, मनोज गोयल, विशाल गोयल, शैलेन्द्र गोयल, एडवोकेट जितेन्द्र प्रधान, सौम्य सिंघल, एडवोकेट विनीत, दीपक पुठिया, शोभित गोयल, एडवोकेट सतनाम सिंह मट्टू, एडवोकेट राहुल कुमार, एडवोकेट मोहित मेहरोत्रा, राजीव अग्रवाल, दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

बड़ी कम्पनियों की दवाये हो रही गुणवत्ता में फेल, फिर आखिर भरोसा करे तो करे किस पर ?

तारिक आज़मी डेस्क: कल 53 दवाये गुणवत्ता के अपने परिक्षण में फेल हो गई। बड़ी…

1 day ago

इस्तीफे पर सिद्धरमैया ने फिर कहा ‘जब मैंने कुछ गलत नही किया तो इस्तीफा क्यों दू ?’

आदिल अहमद डेस्क: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मूडा केस में इस्तीफ़ा देने से साफ़…

1 day ago

बदलापुर एनकाउंटर पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा दो टुक ‘हमला होगा तो पुलिस क्या ताली बजाएगी’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बदलापुर में एक स्कूल में दो…

1 day ago