Categories: UP

एसएसबी के महानिरीक्षक ने किया निरिक्षण

फारुख हुसैन

गौरीफंटा-पलिया। एसएसबी के महानिरीक्षक (आईजी) श्याम सुंदर चतुर्वेदी ने मंगलवार की सुबह गौरीफंटा बार्डर पर पहुंचकर वहां का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने एसएसबी चैकी के निरीक्षण ही बार्डर का भी निरीक्षण किया। बार्डर पर तैनात अन्य एजेंसियों के अधिकारियों के साथ वार्ता की। साथ ही नेपाल के अधिकारियों व एनजीओ संस्था के साथ वार्ता कर बार्डर की स्थिति को जाना। जवानों को तस्करी रोकने के भी निर्देश दिए।

एसएसबी के महानिरीक्षक (आईजी) श्याम सुंदर चतुर्वेदी मंगलवार की सुबह 9 बजे गौरीफंटा बार्डर पर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने एसएसबी की गौरीफंटा चौकी का निरीक्षण किया। बार्डर पर पहुंचकर कर बार्डर पर ड्यूटी पर तैनात एसएसबी की महिला आरक्षी से जानकारी ली कि यहां पर ड्यूटी के दौरान कोई समस्या तो नहीं है। नेपाल से आने-जाने वाले नागरिकों की चेकिंग के बारे में भी जानकारी ली गई। इसके बाद नेपाल बार्डर पर मानव तस्करी को रोकने के लिए शांति पुर्नस्थापना संस्था की पार्वती चैधरी से नेपाल में होने वाली मानव तस्करी के बारे में पूछता। कौन-कौन किस तरीके से मानव तस्करी को अंजाम दे रहा है, नेपाल में कितने एनजीओ हैं इसके बारे में जानकारी हासिल की।

इसके अलावा सीमा के अधिकारियों के साथ वार्ता की और अपने जवानों को अवैध घुसपैठ, मादक पदार्थो, जाली करेंसी, मानव तस्करी तथा हथियारों की तस्करी की रोकथाम के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसएसबी कमानडेंट मुन्ना सिंह, डिप्टी कमानडेंट संजय यादव, गौरीफंटा कोतवाल रमेश चंद्र यादव, कस्टम अधीक्षक राजीव कनौजिया सहित नेपाल पुलिस के डीएसपी भोला प्रसाद, वीर बहादुर भट्ट आदि मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

8 hours ago

दिल्ली में स्कूल उड़ाने की मिल रही धमकियों पर गर्म हुई सियासत

आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…

9 hours ago

वाराणसी: कातिल चाइनीज़ मंझे पर तेलियाबाग चौकी इंचार्ज मीनू सिंह का तगड़ा वार, 100 किलो प्रतिबंधित मंझे संग बाप बेटा गिरफ्तार

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…

12 hours ago